बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्मला सीतारमण के बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। तो वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार के बजट को निराशाजनक बताया। देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि यह बजट भूखे हाथी को एक मुट्ठी घास देना जैसा है।
भोपाल (मध्य प्रदेश). केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट पेश किया। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और विश्वास वाला बजट बताया। तो वहीं विपक्षी नेताओं ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि यह बजट भूखे हाथी को एक मुट्ठी घास देना जैसा है। पढ़िए मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कमलनाथ से लेकर सिंधिया-शिवराज ने क्या कहा।
सिंधिया ने बताया आम आदमी के फायदे वाला बजट
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्मला सीतारमण के बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है और जहां उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के फायदे वाला बजट है। साथ उन्होंने कहा कि इस बजट से सरकार की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के वादे पर अच्छा असर पड़ेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सरकार का खर्च बढ़ा है। इससे अधिक निजी निवेश के अवसर भी मिले हैं।
कमलनाथ ने कहा-आत्मनिर्भर पर देश को गुमराह किया
वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार के बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के नाम पर बजट में भी देश को गुमराह किया गया है। कमलनाथ ने कहा कि कोरोना की महामारी के भीषण संकट काल के समय आज आये देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदे थीं। लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है। कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। कई वर्षों पुरानी घोषणाओं को इस बजट में एक बार फिर दोहराने का काम किया गया है।
सीएम शिवराज ने कहा-ये बजट वरदान सिद्ध होगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्मला सीतारमण के इस बजट की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं सालगिरह पर 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयकर भरने से छूट दी गई है। यह बुजुर्गों के लिए वरदान सिद्ध होगा।