
ग्वालियर (Madhya Pradesh) । नई बनी सड़क पर भैंस ने गोबर कर दिया। दरअसल इसी समय नगर आयुक्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिससे नाराज नगर निगम के अधिकारियों ने डेयरी संचालक पर दस हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। अधिकारियों की सख्ती के चलते डेयरी संचालक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि जमा भी कर दी है।
यह है पूरा मामला
नगर निगम जोनल ऑफिसर मनीष कन्नौजिया के मुताबिक ग्वालियर के डीबी सिटी रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा था। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन निरीक्षण करने आए थे। इसी समय वहां से गुजर रही भैसों ने नई सड़क पर गोबर कर दिया।
तीन बार हटाने की हुई थी कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन बार कोशिश करने के बाद भी भैंस नहीं हटी थी। इसके वहां पर डेयरी संचालक मालिक बेताल सिंह आ गया, जो भैंसों को हांककर अपने साथ ले गया । लेकिन, नगर आयुक्त इससे खफा हो गए और तत्काल मातहतों से भैंस के मालिक पर जुर्माना लगाने को कहा। इसके बाद डेयरी संचालक बेताल सिंह पर 10 हजार का जुर्माना लगाकर वसूली की गई।
सड़क पर गंदगी करने वालों पर चलेगा अभियान
निगम अधिकारियों का कहना है कि अब उन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा, जिनकी वजह से सड़क पर गंदगी होती है। इसके लिए निगम होमगार्ड्स की मदद ली जा रही है, जिनके मदद से गंदगी करने वाले संबंधित लोगों से वसूली की जाएगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।