CAA के खिलाफ भोपाल में विरोध प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद जुटे हजारों लोग, बंद की इंटरनेट सेवा

Published : Dec 20, 2019, 04:15 PM ISTUpdated : Dec 20, 2019, 04:41 PM IST
CAA के खिलाफ भोपाल में  विरोध प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद जुटे हजारों लोग, बंद की इंटरनेट सेवा

सार

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार के दिन भोपाल में भी मुस्लिम समाज के हजारों लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध लोग जुमे की नमाज अदायगी के बाद राजधानी के इकबाल मैदान में किया जा रहा है। शहर की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

भोपाल. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार के दिन भोपाल में भी मुस्लिम समाज के हजारों लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध जुमे की नमाज अदायगी के बाद राजधानी के इकबाल मैदान में किया जा रहा है। यहां पहुंचे लोग हाथों में पोस्टर-बेनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे हैं। वहीं  शहर की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

जुमे की नमाज के करने लगे विरोध
पहले तो इन लोगों ने शहर में लगी धारा 144 की वजह से मस्जिद में सभा की। इसके बाद वह एक साथ नारेबाजी करते हुए इकबाल मैदान में जा पहुंचे। हालांकि CAA के खिलाफ विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। जिसके कारण यह विरोध अभी तक शांतिपूर्वक किया जा रहा है। कहीं किसी तरह की हिंसा खबर अभी सामने नहीं आई है।

प्राइवेट स्कूलों-कॉलेजों ने किया हाफ डे
राजधानी भोपाल के कई निजी स्कूलों और कॉलेजों ने प्रदर्शन को देखते अपनी संस्थाओं का हाफ डे कर दिया। बच्चों को बसों और वैन में बैठाकर घर की और रवाना कर दिया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई इस मामले में आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट