राजधानी भोपाल में रविवार को एक कार चालक ने देखे बिना यू र्टन लेते वक्त एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी दी। बाइक सवार युवक नीचे गिर गया और जबकि उसकी पत्नी और बेटा कार के बंपर में फंसकर 10 फीट तक घसीटते चले गए।
भोपाल. लापरवाही से कार चलाने की वजह से एक दिल दहला देने वाला मामला भोपाल में सामने आया। जहां एक कार चालक ने देखे बिना यू र्टन लेते समय एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी दी। बाइक सवार युवक नीचे गिर गया और जबकि उसकी पत्नी और बेटा कार के बंपर में फंसकर 10 फीट तक घसीटते चले गए।
10 फीट तक घसीटते चले गए मां-बेटे
दरअसल, हादसा रविवार के दिन करीब शाम 4 बजे के आसपास का बताया जाता है। यह घटना शहर के करोंद चौराहे पर हुई। एक बाइक पर पति-पत्नी और बेटा चौराहा क्रॉस कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक कार चालक ने रफ्तार में अपनी गाड़ी बाइक में दे मारी। जिसके कारण युवक तो नीचे गिर गया, लेकिन मां-बेटे कार के बंपर में फंसकर घसीटते चले गए।
लोगों की तत्परता से बच गईं दो जिंदगियां
जब राहगीरों ने दोनों को फंसा देखा तो वह चिल्लाने लगे और भागते हुए कार को रुकवाया। लोगों की तत्परता से दो लोगों की जान बच गई। इसके बाद लोगों ने पति समेत मां-बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में युवक का एक पैर फैक्चर हो गया है। वहीं उसकी पत्नी और बेटा सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पति ने बयां किया वो खौफनाक मंजर...
हादसे में घायल युवक ने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है। रविवार को वह अपने परिवार के साथ बाइक से विदिशा से लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। मेरी पत्नी और बेटा कार की बंपर में फंसे हुए थे, मैं बीच सड़क पर पड़ा था। मैं चीखता रहा कोई तो मेरे बेटे पत्नी को बचा लो, उसको रोको, नहीं तो पता नहीं क्या होगा। इसके बाद राहगीरों की तत्परता से आज मेरा परिवार बच गया। नहीं पता नहीं आज क्या होने वाला था।