
भोपाल. दशहरे के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में पूजा-अर्चना रखी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परंपरागत तौर-तरीक से शस्त्रों और वाहनों की पूजा की। मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा के सामने यह पूजा-अर्चना की। इस मौके पर एडीजी एसडब्ल्यू नकवी, मुख्यमंत्री के OSD प्रवीण कक्कड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अजय पांडे भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि 'हम समाज में फैली बुराइयों, कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लें।'
पुलिस लाइंस में पूजा-अर्चना
उधर, भोपाल कलेक्टर तरुण पितौड़े और डीआईजी इरशाद वली ने पुलिस लाइंस में शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता, एसपी नार्थ शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी साउथ सम्पत उपाध्याय एवं एएसपी अखिल पटेल विशेष तौर पर मौजूद थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।