हॉस्टल में पांचवी की छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, इस बात का आरोप लगाकर दी क्रूर सजा

Published : Dec 07, 2022, 12:41 PM ISTUpdated : Dec 07, 2022, 03:09 PM IST
हॉस्टल में पांचवी की छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, इस बात का आरोप लगाकर दी क्रूर सजा

सार

मध्य प्रदेश में  सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास में पांचवी क्लास की एक छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

बैतूल(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश में  सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास में पांचवी क्लास की एक छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का आरोप छात्रावास के अधीक्षक पर लगा जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं मामले में जांच के लिए बैतूल जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है। 

जानकारी के मुताबिक़ घटना पिछले सप्ताह दमजीपुरा गांव के एक सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास की बताई जा रही है। इसकी शिकायत करने के लिए लड़की के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के कार्यालय पहुंचे। लड़की के पिता की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों से इस मामले की जानकारी ली और जांच के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। अब टीम द्वारा जांच करने के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

छात्रा पर पैसे चुराने का था आरोप 
लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि जब वह अपनी बेटी से दमजीपुरा में आदिवासी छात्रावास में मिलने गए तो उनकी बेटी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर भूत जैसा दिखने के लिए मेकअप किया गया था और अधीक्षक द्वारा दूसरी लड़की के 400 रुपये चोरी करने के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाकर छात्रावास परिसर में घुमाया गया। घटना के बाद उनकी बेटी हॉस्टल में रहने को तैयार नहीं थी। काफी समझाने- बुझाने के बाद वह हॉस्टल में रह रही है। 

छात्रावास अधीक्षक को किया गया सस्पेंड 
मामला सामने आने के बाद बैतूल जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि शिकायत के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। शिल्पा जैन ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसके लिए टीम गठित की गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर PM मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, कांग्रेसी नेता पर केस दर्ज

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश