हॉस्टल में पांचवी की छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, इस बात का आरोप लगाकर दी क्रूर सजा

मध्य प्रदेश में  सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास में पांचवी क्लास की एक छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

बैतूल(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश में  सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास में पांचवी क्लास की एक छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का आरोप छात्रावास के अधीक्षक पर लगा जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं मामले में जांच के लिए बैतूल जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है। 

जानकारी के मुताबिक़ घटना पिछले सप्ताह दमजीपुरा गांव के एक सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास की बताई जा रही है। इसकी शिकायत करने के लिए लड़की के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के कार्यालय पहुंचे। लड़की के पिता की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों से इस मामले की जानकारी ली और जांच के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। अब टीम द्वारा जांच करने के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

छात्रा पर पैसे चुराने का था आरोप 
लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि जब वह अपनी बेटी से दमजीपुरा में आदिवासी छात्रावास में मिलने गए तो उनकी बेटी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर भूत जैसा दिखने के लिए मेकअप किया गया था और अधीक्षक द्वारा दूसरी लड़की के 400 रुपये चोरी करने के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाकर छात्रावास परिसर में घुमाया गया। घटना के बाद उनकी बेटी हॉस्टल में रहने को तैयार नहीं थी। काफी समझाने- बुझाने के बाद वह हॉस्टल में रह रही है। 

छात्रावास अधीक्षक को किया गया सस्पेंड 
मामला सामने आने के बाद बैतूल जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि शिकायत के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। शिल्पा जैन ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसके लिए टीम गठित की गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर PM मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, कांग्रेसी नेता पर केस दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD