खुली जीप..सिर पर पगड़ी और चेहरे पर काला चश्मा, देखिए जब CM शिवराज पत्नी के साथ निकले, खुशी ऐसी की नाचने लगे

Published : Mar 15, 2022, 05:17 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 06:31 PM IST
खुली जीप..सिर पर पगड़ी और चेहरे पर काला चश्मा, देखिए जब  CM शिवराज पत्नी के साथ निकले, खुशी ऐसी की नाचने लगे

सार

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगोरिया महोत्सव ने होली से पहले ही हर तरफ उत्साह, उल्लास और आनंद का रंग घोल दिया है। इस अनूठे उत्सव का देश-दुनिया के लोग हिस्सा बन रहे हैं। आज मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां झाबुआ के थांदला में आयोजित भगोरिया उत्सव में हिस्सा लिया। उनके साथ पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं। सीएम ने यहां रोडशो भी किया। सबसे पहले अतिथियों का बेटियों और जनजातीय समाज ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान सीएम चौहान स्थानीय लोगों के साथ नाचते भी नजर आए। शिवराज को अपने साथ थिरकते देखकर आदिवासी भी खासे गदगद देखे गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगोरिया महोत्सव ने होली से पहले ही हर तरफ उत्साह, उल्लास और आनंद का रंग घोल दिया है। इस अनूठे उत्सव का देश-दुनिया के लोग हिस्सा बन रहे हैं। आज मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। जीवन आनंद से भर उठा है। जनजातीय भाई-बहनों ने मेरे जीवन के इस क्षण को और भी मूल्यवान बना दिया है। रोड शो में जनजातीय और स्थानीय लोगों के स्नेह ने मन को एक अभूतपूर्व आनंद और सुख से भर दिया है।

 

अमूल्य प्रेम के लिए आभार जताया
शिवराज का कहना था कि आप सबका यह प्रेम और आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है। यही स्नेह मुझे अविराम प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रेरित करता रहता है। आपके इस अमूल्य प्रेम के लिए हृदय से आभार। भगोरिया उत्सव जीवन के नये रंग और नये उत्साह का संगम है। यह ऊर्जा और उल्लास जीवन को नई गति देता है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश