सीएम शिवराज चौहान ने कहा-'मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन' जानिए क्या है वजह

सीएम शिवराज सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने यह बात कही।  उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना है कि प्राथमिकता समूह में आए लोगों को पहले वैक्सीन मिले और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 11:23 AM IST

भोपाल. इस समय पूरे देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा चल रही है। सभी राज्यों में जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इस वक्त जिन्हें ज्यादा जरूरी है, पहले उन्हें टीका लगे। मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा।

सीएम ने कहा मेरे नंबर बाद में आएगा
दरअसल, सीएम शिवराज सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना है कि प्राथमिकता समूह में आए लोगों को पहले वैक्सीन मिले और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं। 

Latest Videos

अफसरों को कहा जो काम करेगा वही टिकेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों से कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा किसी से कोई राग-द्वेष नहीं है। लेकिन जो काम करेगा यानि परफॉर्म करने वाला अधिकारी ही टिकेगा। असंभव कुछ नहीं है। संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है- असंभव से आगे निकल जाना। प्रदेश को हमें बहुत आगे ले जाना है।

भारत की मिली इन दो वैक्सीन की मंजूरी
बता दें कि देश में अभी दो कोरोना वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं। अब जल्द ही देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह