CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान: बकाया बिजली ‌बिल किया माफ, कहा-कमलनाथ तो कफन के 5 हजार भी खा गए

रविवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने  दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2020 1:01 PM IST / Updated: Sep 14 2020, 11:21 AM IST

दतिया. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन ग्वालियर संभाग प्रदेश की राजनीति का रण क्षेत्र बन गया है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस का यहां सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। रविवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने  दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

गरीबों के कफन के 5 हजार भी खा गए कमलनाथ
इस चुनावी दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में करीब 42 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने भांडेर से उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रक्षा सिरौनिया के लिए वोट भी मांगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा-दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया। कांग्रेस ने अपने राज्य में गरीबों को मिलने वाले कफन के 5 हजार रुपए तक खा गए। जिस वक्त कमलनाथ सीएम से थे तो उन्होंने हमारी गरीबों के हित में चलने वाली सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। लेकिन अब आप लोग चिंता मत करना शिवराज सिंह चौहान आ गया है। मैं कोई खाली हाथ नहीं आया हूं, आपके लिए खजाना लेकर आया हूं, चिंता मत करना।  शिवराज सिंह ने कहा-अगले महीने से एक ही महीने का बिजली का बिल चुकाना पड़ेगा। हमारी सरकार बिजली के पिछले बिल सारे खत्म कर देगी।

'असली गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय'
वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद ने भी कमलनाथ और दिग्विजय के खिलाफ जमकर बयान बाजी की। उन्होंने इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा-मैं जब 13 साल का था तब भांडेर आया था। सिंधिया परिवार को कभी भी राजनीति और कुर्सी से मोह नहीं रहा। में पूरी  जिंदगी आप लोगों की सेवा करता रहूंगा। जब मैं कांग्रेस था तो सोचा था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश के लोगों का भला होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस क्षेत्र की 34 में से 26 सीट कांग्रेस जीती थी। लेकिन यहीं के लोगों का विकास नहीं हुआ। सीएम बनते ही कमलनाथ लोगो को धोखा दे दिया।  गद्दार हम नहीं हैं असली गद्दार दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हैं। 

Share this article
click me!