पीएम मोदी के दौरे के ठीक पहले हटाए गए उज्जैन नगर निगम के कमिश्नर, जानें क्यों गिरी गाज

प्रधानमंत्री के आने से ठीक पहले उज्जैन नगर निगम कमिश्नर हटा दिए गए। शासन ने उन्हें कार्यों में लापरवाही के चलते उनके पद से हटा दिया।  

उज्जैन(Madhya Pradesh). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं, पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में पीएम के दौरे की खास तैयारियां हो रही हैं। वही प्रधानमंत्री के आने से ठीक पहले उज्जैन नगर निगम कमिश्नर हटा दिए गए। शासन ने उन्हें कार्यों में लापरवाही के चलते उनके पद से हटा दिया।  

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे के पूर्व आज उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को पद से हटा दिया गया। उनके खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार सोनी को नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।

Latest Videos

CM शिवराज खुद आए थे उज्जैन 
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पहले CM शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। कल दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में थे। वही, बीते दिनों सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाकाल लोक परियोजना के लाकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और जिलों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ग्राम स्तर पर मंदिरों में 11 अक्टूबर को सज्जा हो, वाद्य यंत्र बजें, रंगोली सजाएं, पताका लहराएं, जो लोग उज्जैन नहीं पहुंच सकते हैं, वे अपने-अपने गांव व स्थानों से ऑनलाइन प्रसारण व्यवस्था का लाभ लें और कार्यक्रम से जुड़े रहें। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts