विवादों में आई वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय,लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, BJP नेता ने दर्ज कराया केस

वेब सीरीज में इंटर रिलीजन लव को पर्दे पर दिखाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही कई सीन और पुलिस में दी शिकायत को ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने लोगों से नेटफ्लिक्स को मोबाइल से अनइंस्टॉल करने की अपील की है।

रीवा (Madhya Pradesh) । मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। वेब सीरीज सूटेबल बॉय पर हिंदुओं की भावनाओं ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने मीरा नायर की वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ पर शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया है कि इस वेब सीरीज में लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले सीन दिखाए गए हैं।

रोमांस को लेकर उठाया सवाल
गौरव तिवारी का कहना है कि इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है। ईशान सीरीज में मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तब्बू सईदा बाई के रोल में हैं। रणवीर शौरी सीरीज में वारिस तो विजय वर्मा रशीद के रोल में हैं। 

ट्टीटर पर किया कई सीन की वीडियो शेयर
सीरीज में इंटर रिलीजन लव को पर्दे पर दिखाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही कई सीन और पुलिस में दी शिकायत को ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने लोगों से नेटफ्लिक्स को मोबाइल से अनइंस्टॉल करने की अपील की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल