अब यहां सार्वजनिक नहीं होगी कोरोना मरीजों की पहचान, सरकार ने जारी किए पत्र

Published : May 19, 2020, 05:39 PM ISTUpdated : May 19, 2020, 05:40 PM IST
अब यहां सार्वजनिक नहीं होगी कोरोना मरीजों की पहचान, सरकार ने जारी किए पत्र

सार

एमपी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 2 हजार 18 हो गई है। सोमवार को 4629 मरीज बढ़े। अब तक 39 हजार 234 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

एमपी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 2 हजार 18 हो गई है। सोमवार को 4629 मरीज बढ़े। अब तक 39 हजार 234 मरीज ठीक भी हुए हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित हैं। 58 हजार 802 का इलाज चल रहा है। 39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3163 की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में 5236 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है। 2400 से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हो गए है। 252 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मप्र शासन ने समस्त कमिश्नर, जिला कलेक्टरों एवं समस्त सीएमएचओ को पत्र जारी कर कहा कि Covid 19 के संक्रमित मरीजों की पहचान अब  सार्वजनिक नहीं होगी। मप्र शासन ने समस्त कमिश्नर, जिला कलेक्टरों एवं समस्त सीएमएचओ को इसके लिए पत्र देकर निद्रेश दिया है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं