5 दिन बाद घर पहुंचा डॉक्टर...पत्नी ने घर के बाहर ही दी चाय, दूर से ही बच्चों को निहार जाना पड़ा

ये हैं भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वो थोड़े समय के लिए घर आए थे तो उन्होंने बाहर ही बैठकर पत्नी और बच्चों से मुलाकात की और चाय पी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 8:21 AM IST / Updated: Mar 31 2020, 02:38 PM IST

भोपाल. कोरोनावायरस से भारत में प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और नर्से मरीजों के उपचार और देखभाल में लगे हुए हैं। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात काम कर रहा है। 24 घंटे अस्पतालों में डॉक्टर और नर्से जुटी हैं। हेल्थ वर्कर्स घर तक नहीं जा पा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। फेसबुक पर लोग कोरोना वायरस की लड़ाई में योद्धा बने एक डॉक्टर की फोटो शेयर कर रहे हैं।

ये हैं भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वो थोड़े समय के लिए घर आए थे तो उन्होंने बाहर ही बैठकर पत्नी और बच्चों से मुलाकात की और चाय पी। 

Latest Videos

परिवार की सुरक्ष के लिए नहीं गए घर के अंदर

डॉ. सुधीर अपने घर के सामने बैठकर पांच फीट की ज्यादा दूरी से परिवार को निहार रहे हैं। सीएमएचओ होने के कारण कोरोनावायरस से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी डॉक्टर डेहरिया के ही कंधों पर है। बच्चों को अपने डॉक्टर पापा को देखने का सुख तो है पर वे उनसे गले तक नहीं मिल सकते हैं और ना ही उनके पापा उन्हें दुलार कर पा रहे हैं।

बच्चे पापा के गले लगना चाहते थे

सुधीर ने बताया कि, बच्चे हमेशा फोन करते हैं पापा आप यही रहते हो तो घर क्यों नहीं आते? मुझे भी बच्चों की याद आ रही थी तो घर चला गया। बच्चों को पता चला कि मैं आया हूं तो वे दौड़कर मुझसे गले लिपटना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया। घर के दरवाजे से पांच मिनट में उनसे मिलकर लौट आया। हालांकि बच्चे नहीं चाहते थे कि मैं ड्यूटी पर जाऊं, लेकिन उनकी मम्मी ने उन्हें समझा लिया। 

पत्नी ने बाहर ही लाकर दी एक कप चाय

बच्चों के साथ खड़ी उनकी पत्नी डॉ. प्रीति डेहरिया उनको चाय का प्याला देती हैं वो भी दरवाजे के सामने बनी मुंडेर पर रख देती हैं। डॉक्टर सुधीर वो चाय का प्याला दूर से ही उठाते हैं और बेटे प्रखर, देवेश और पत्नी से बात करते रहते हैं। 

परिवार से मिल वापस ड्यूटी पर लौट गए

करीब 20 मिनट बात करने के बाद वे फिर से अपनी ड्यूटी पर चले जाते हैं। डॉ. सुधीर की पत्नी डॉ. प्रीति डेहरिया जेपी अस्पताल में ही मेडिकल ऑफिसर हैं।

पत्नी को हो गया था फ्रेक्चर 

जानकारी के मुताबिक सीएमएचओ डा सुधीर डेहरिया की पत्नी डा. प्रीति डेहरिया मुंबई से अस्पताल प्रबंधन का डिप्लोमा कर रहीं हैं। दो हफ्ते पहले वे गिर गईं और उनका पैर फ्रेक्चर हो गया। अब वो घर संभाल रही है और डॉ सुधीर कोरोना आपदा से जूझ रहे देश की सेवा में लगे हैं। 

लोगों ने असली हीरो बताकर किया सैल्यूट

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। घर से बाहर बैठे डॉक्टर को मुंडेर पर बैठ चाय पीते देख हर कोई इमोशनल हो उठा। लोगों को कहना है कि हीरो सिर्फ फिल्मों में नहीं होते असली भी होते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri