देश में पहली बारः MP में अब FIR कराने नहीं जाना होगा थाने, पुलिस खुद आपके घर आकर दर्ज करेगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'एफआईआर आपके द्वार' नाम के एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की। उन्होंने भोपाल पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी समेत कई पुलिस अधिकारियों के सामने इस पहल की शुरूआत की। इसके लिए उन्होंने एफआरवी वाहन को भी रवाना किया। 

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'एफआईआर आपके द्वार' नाम के एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की। जिसके तहत अब पुलिस गंभीर अपराधों को छोड़कर लोगों के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। 

पुलिस हेडक्वार्टर से हुई इसकी शुरूआत
दरअसल, सोमवार के दिन गृह मंत्री ने भोपाल पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी समेत कई पुलिस अधिकारियों के सामने इस पहल की शुरूआत की। इसके लिए उन्होंने एफआरवी वाहन को भी रवाना किया। 

Latest Videos

ऐसे इस सुविधा का आप उठा सकेंगे लाभ
बता दें कि पुलिस को घर बुलाकर  एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको 100 डायल नंबर पर फोन कर अपना पता और मामला बताना होगा। इसके कुछ देर बाद आपके थाने एरिया की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करेगी। भोपाल में इस योजना के तहत जवाहर चौक निवासी सुनील चतुर्वेदी ने फोन कर पुलिस को घर बुलाया और अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

फिलहाल 11 संभागीय मुख्यालयों मिलेगी यह सुविधा
गृहमंत्री मिश्रा ने अपने पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए दावा किया- देश में ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। उन्होंने कहा- यह पहले भोपाल और इंदौर समेत 11 संभागीय मुख्यालयों और  दतिया में लागू किया गया है। अगर इससे सफलता मिलेगी तो इसको पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल