अलग टाइप के कोरोना वॉरियर: ड्यूटी छोड़कर खेत में TIK TOK वीडियो बनाकर हीरोगीरी दिखा रहे थे

Published : May 11, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 01:50 PM IST
अलग टाइप के कोरोना वॉरियर: ड्यूटी छोड़कर खेत में TIK TOK वीडियो बनाकर हीरोगीरी दिखा रहे थे

सार

एक तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने कोरोना वॉरियर्स अपनी जिंदगी दांव पर लगाए हुए हैं, एक ये हैं..जो अपनी ड्यूटी छोड़कर टिक टॉक वीडियो बनाकर हीरोगीरी करने में लगे थे। ये हैं मप्र के दमोह जिले के एक चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज यादव। इनके टिक टॉक वीडियो ने मप्र पुलिस की किरकिरी करा दी है। हालांकि, अब डिपार्टमेंट उन्हें नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है।

दमोह, मप्र.  यह वीडियो मध्य प्रदेश पुलिस के लिए शर्मनाक साबित हुआ है। एक तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने कोरोना वॉरियर्स अपनी जिंदगी दांव पर लगाए हुए हैं, एक ये हैं..जो अपनी ड्यूटी छोड़कर टिक टॉक वीडियो बनाकर हीरोगीरी करने में लगे थे। ये हैं मप्र के दमोह जिले के एक चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज यादव। इस टिक टॉक वीडियो ने मप्र पुलिस की किरकिरी करा दी है। हालांकि, अब डिपार्टमेंट उन्हें नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है। ये जनाब फिल्मी स्टाइल में दो कारों पर खड़े होकर वीडियो बनवा रहे थे।

बिना मास्क..बिना नंबर की गाड़ीं और बिना परमिशन वीडियो..
सब इंस्पेक्टर मनोज यादव नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी हैं। इन्होंने दो नई कारों के साथ टिक टॉक वीडियो बनाया। उसे यह सोचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि लोग उनकी तारीफ करेंगे, लेकिन हुआ उल्टा। लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी। ऐसे में जबकि लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस को ज्यादा सख्त ड्यूटी करनी पड़ रही है, ये साब ड्यूटी छोड़कर हीरोगीरी करने में लगे थे। बता दें कि उनका थाना क्षेत्र बटियागढ़ में आता है। यह वीडियो एसपी तक पहुंचते ही नोटिस जारी किया गया है। सब इंस्पेक्टर ने मास्क नहीं पहना हुआ था, जबकि यह अनिवार्य है। वहीं, गाड़ियां भी बगैर नंबर की थीं। साथ ही ड्यूटी के दौरान बगैर परमिशन वीडियो बनाया गया।

सिंघम के गाने पर फिल्माया वीडियो..
यह वीडियो किसी खेत में बनाया गया। सब इंस्पेक्टर सिंघम फिल्म के टाइटल सांग पर स्टाइल मार रहे हैं। करीब 32 सेकंड के वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। आईजी सागर अनिल शर्मा ने भी इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी से जवाब मांगा है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं