देश में पहली बारः MP में अब FIR कराने नहीं जाना होगा थाने, पुलिस खुद आपके घर आकर दर्ज करेगी रिपोर्ट

Published : May 11, 2020, 01:56 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 05:00 PM IST
देश में पहली बारः MP में अब FIR कराने नहीं जाना होगा थाने, पुलिस खुद आपके घर आकर दर्ज करेगी रिपोर्ट

सार

मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'एफआईआर आपके द्वार' नाम के एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की। उन्होंने भोपाल पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी समेत कई पुलिस अधिकारियों के सामने इस पहल की शुरूआत की। इसके लिए उन्होंने एफआरवी वाहन को भी रवाना किया। 

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'एफआईआर आपके द्वार' नाम के एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की। जिसके तहत अब पुलिस गंभीर अपराधों को छोड़कर लोगों के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। 

पुलिस हेडक्वार्टर से हुई इसकी शुरूआत
दरअसल, सोमवार के दिन गृह मंत्री ने भोपाल पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी समेत कई पुलिस अधिकारियों के सामने इस पहल की शुरूआत की। इसके लिए उन्होंने एफआरवी वाहन को भी रवाना किया। 

ऐसे इस सुविधा का आप उठा सकेंगे लाभ
बता दें कि पुलिस को घर बुलाकर  एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको 100 डायल नंबर पर फोन कर अपना पता और मामला बताना होगा। इसके कुछ देर बाद आपके थाने एरिया की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करेगी। भोपाल में इस योजना के तहत जवाहर चौक निवासी सुनील चतुर्वेदी ने फोन कर पुलिस को घर बुलाया और अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

फिलहाल 11 संभागीय मुख्यालयों मिलेगी यह सुविधा
गृहमंत्री मिश्रा ने अपने पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए दावा किया- देश में ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। उन्होंने कहा- यह पहले भोपाल और इंदौर समेत 11 संभागीय मुख्यालयों और  दतिया में लागू किया गया है। अगर इससे सफलता मिलेगी तो इसको पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी