कैसा लॉकडाउन..पिता की अर्थी को कंधा नहीं दे सका बेटा, चीखते रहे फिर भी नहीं निकाल सके अंतिम यात्रा

Published : Mar 31, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 06:35 PM IST
कैसा लॉकडाउन..पिता की अर्थी को कंधा नहीं दे सका बेटा, चीखते रहे फिर भी नहीं निकाल सके अंतिम यात्रा

सार

कोरोना वायरस से निटपने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। आलम यह है कि लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार करने के लिए अंतिम यात्रा भी नहीं निकल पा रहें हैं। 

रायसेन (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस से निटपने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। आलम यह है कि लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार करने के लिए अंतिम यात्रा भी नहीं निकल पा रहें हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया।

बेटे पिता की अर्थी को नहीं दे सके कंधा
दरअसल, रायसेन शहर में सोमवार के दिन एक शिक्षा विभाग में कर्मचारी अशोक शर्मा की कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। घरवालों के सामने यह समस्या थी कि वह उनका अंतिम संस्कार कैसे करें। क्योंकि शहर में चार लोग एक साथ घर से बाहन नहीं निकल सकते।  घरवाले और कॉलोनी के लोग शवयात्रा निकालना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

सिर्फ 4 लोगों ने किया अंतिम संस्कार
आखिर में पुलिस ने मृतक परिवार के घर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव को सैनिटाइज कर पैक किया। फिर शव को श्मशान घाट ले जाया गया। जहां महज परिवार के 4 लोगों की मौजदूगी में अंतिम संस्कार किया गया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं