दवाएं ले जा रहे 2 दिन से भूखे ट्रक ड्राइवर ने बयां किया दर्द, कहा रोटी से ज्यादा दवा पहुंचाना जरुरी

Published : Apr 11, 2020, 06:30 PM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 08:57 PM IST
दवाएं ले जा रहे 2 दिन से भूखे ट्रक ड्राइवर ने बयां किया दर्द, कहा रोटी से ज्यादा दवा पहुंचाना जरुरी

सार

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है। रोज कहीं ना कहीं से कोरोना फाइटर्स की कहानी सामने आ रही है। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी एमपी से आई है।

गुना (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है। रोज कहीं ना कहीं से कोरोना फाइटर्स की कहानी सामने आ रही है। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मध्य प्रदेश से आई है।

दो दिन से भूखे ट्रक चालक ने बयां किया दर्द..
दरअसल, इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर ट्रक ड्राइवर व क्लीनरों पर पड़ रहा है। क्योंकि जरूरी सामाने के लिए  वह ट्रक तो चल रहे हैं, लेकिन उनके सामने कई मुश्किलें आ रही हैं। शुक्रवार को गुना में कुछ ट्रक ड्रायवर हाइवे पर खाना पकाते हुए नजर आए तो उन्होंने अपना दर्द मीडिया के साममने बयां किया।

2 दिन में एक कप चाय तक नहीं हुई नसीब
ट्रक चालक रामवीर सिंह गुर्जर ने बताया-उन्होंने दो दिन से खाना नहीं खाया है। वह अहमदाबाद से दवाएं लेकर इंदौर जा रहे हैं। लेकिन, क्या करें यह दवाएं पहुंचाना हमारी भूख से ज्यादा जरुरी है। क्योंकि हम खाली पेट सह लेंगे, अगर दवा समय पर नहीं पहुंची तो पता नही कितनी लोगों की जान चली जाए। चालक ने कहा-इन दो दिनों में हमने करीब 800 किलोमीटर दूरी तय की। इस दौरान कहीं खाना तो दूरी की बात है एक कप चाय तक नसीब नहीं हुई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!