'मुझे मंदिर के पास बच्ची लेटी दिखी, मैंने उसे उठाया और भागते हुए 200 मीटर दूर खंडहर में ले गया'

Published : Feb 24, 2020, 06:32 PM IST
'मुझे मंदिर के पास बच्ची लेटी दिखी, मैंने उसे उठाया और भागते हुए 200 मीटर दूर खंडहर में ले गया'

सार

इंदौर में 4 साल की एक बच्ची के साथ रेप और फिर मर्डर के आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। आरोपी आदतन नशेड़ी और 'संबंध' बनाने का आदी है।

इंदौर, मध्य प्रदेश. मंदिर के बाहर अपने सोई 4 साल की मासूम को उठाकर रेप करने और फिर गला दबाकर उसे मार डालने के आरोपी शख्स को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी नशे में जबर्दस्ती संबंध बनाने का आदी है। दिल दहलाने वाली यह घटना 1 दिसंबर 2019 को महू में चक्कीवाले महादेव मंदिर एरिया में हुई थी। आरोपी इसी मंदिर के बाहर से बच्ची को गोद में उठाकर ले गया था। उसने मंदिर से करीब 200 मीटर दूर शराब गोदाम के पास बंगला नंबर-122 के खंडरनुमा कमरे में बच्ची से दो बार रेप किया था। जब बच्ची चिल्लाई..तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी थी। बच्ची की लाश अगले दिन मिली थी।

आरोपी ने सुनाई अपनी हैवानियत की कहानी...
आरोपी ने बताया कि वो घर से सिमरोल आरओबी के नीचे लगी गुमटी पर सिगरेट लेने पहुंचा था। गुमटी बंद होने पर वो रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां भी जब दुकान बंद मिली..तो वो थाने के सामने से होता हुआ चक्कीवाले मंदिर मार्ग पर पहुंचा। यहां उसे किसी परिचित ने बाइक पर लिफ्ट दी। बाइकवाले ने उसे कोदरिया मार्ग पर उतार दिया। यहां आरोपी ने एक दुकान से सिगरेट लेकर पी। वहां से पैदल चक्कीवाले मंदिर तक पहुंचा। यहां कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। उसने पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया। तभी उसकी नजर मंदिर के बाहर अपने मां-बाप के साथ सो रही 4 साल की बच्ची पर पड़ी। वो उसे गोद में उठाकर 200 मीटर दूर खंडहर ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ दो बार रेप किया। जब बच्ची चिल्लाई..तो उसका गला दबा दिया।


CCTV फुटेज के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिस..
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। इन्हें वहां रहने वाले 50 लोगों को दिखाया गया। इसके बाद एक रिक्शा चालक ने आरोपी अंकित विजयवर्गीय की पहचान की। बताते हैं कि आरोपी चाट का लगाता था। डीजे ऑपरेटिंग भी करता था। उसने लवमैरिज की थी। आरोपी आदतन नशेड़ी और सेक्स का आदी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश
राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर MP के स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार, मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल