'मुझे मंदिर के पास बच्ची लेटी दिखी, मैंने उसे उठाया और भागते हुए 200 मीटर दूर खंडहर में ले गया'

इंदौर में 4 साल की एक बच्ची के साथ रेप और फिर मर्डर के आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। आरोपी आदतन नशेड़ी और 'संबंध' बनाने का आदी है।

इंदौर, मध्य प्रदेश. मंदिर के बाहर अपने सोई 4 साल की मासूम को उठाकर रेप करने और फिर गला दबाकर उसे मार डालने के आरोपी शख्स को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी नशे में जबर्दस्ती संबंध बनाने का आदी है। दिल दहलाने वाली यह घटना 1 दिसंबर 2019 को महू में चक्कीवाले महादेव मंदिर एरिया में हुई थी। आरोपी इसी मंदिर के बाहर से बच्ची को गोद में उठाकर ले गया था। उसने मंदिर से करीब 200 मीटर दूर शराब गोदाम के पास बंगला नंबर-122 के खंडरनुमा कमरे में बच्ची से दो बार रेप किया था। जब बच्ची चिल्लाई..तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी थी। बच्ची की लाश अगले दिन मिली थी।

आरोपी ने सुनाई अपनी हैवानियत की कहानी...
आरोपी ने बताया कि वो घर से सिमरोल आरओबी के नीचे लगी गुमटी पर सिगरेट लेने पहुंचा था। गुमटी बंद होने पर वो रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां भी जब दुकान बंद मिली..तो वो थाने के सामने से होता हुआ चक्कीवाले मंदिर मार्ग पर पहुंचा। यहां उसे किसी परिचित ने बाइक पर लिफ्ट दी। बाइकवाले ने उसे कोदरिया मार्ग पर उतार दिया। यहां आरोपी ने एक दुकान से सिगरेट लेकर पी। वहां से पैदल चक्कीवाले मंदिर तक पहुंचा। यहां कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। उसने पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया। तभी उसकी नजर मंदिर के बाहर अपने मां-बाप के साथ सो रही 4 साल की बच्ची पर पड़ी। वो उसे गोद में उठाकर 200 मीटर दूर खंडहर ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ दो बार रेप किया। जब बच्ची चिल्लाई..तो उसका गला दबा दिया।

Latest Videos


CCTV फुटेज के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिस..
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। इन्हें वहां रहने वाले 50 लोगों को दिखाया गया। इसके बाद एक रिक्शा चालक ने आरोपी अंकित विजयवर्गीय की पहचान की। बताते हैं कि आरोपी चाट का लगाता था। डीजे ऑपरेटिंग भी करता था। उसने लवमैरिज की थी। आरोपी आदतन नशेड़ी और सेक्स का आदी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM