बुजुर्ग की चीख सुन बाहर गए परिजन रह गए हैरान, पूरे घर में फैला था खून

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना के डुगरूपुरा गांव में एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया। गभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 4, 2022 5:27 AM IST

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रहने वाले एक बुजर्ग ने अपना गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीमारी से परेशान था जिस कारण से उसने ऐसा कदम उठाया है। चीखने की आवाज सुनर बाहर आए तो देखा कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है। फिलहाल उसे इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का खून बहुत अधिक गिर गया है।

बीमारी की वजह से उठाया ऐसा कदम
दरअसल, मामला दमोह जिले के मगरोन थाना के डुगरूपुरा गांव की है। गुरुवार की रात यहां रहने वाले 75 साल के भगवान दास लोधी का जब पूरा परिवार सोने चला गया तो उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से अपना गुप्तांग काट लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीमार था औऱ तीन दिनों से बाथरूम करने में काफी परेशानी हो रही थी। भगवान दास लोधी को पथरी भी है जिस कारण से बॉथरूम से खून मिलता है और उनसे यह दर्द  बर्दाश्त नहीं हो रहा था। 

Latest Videos

तुरंत अस्पताल ले गए परिजन
जब बुजुर्ग की चीख सुन फैमली मेंबर बाहर आए तो बाहर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। उन्हें तुरंत हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तबियत गंभीर होने के कारण बुजुर्ग को जिला के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

हालात खतरे से बाहर
वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉ मुकेश साहनी ने बताया कि अभी वृद्ध की हालत ठीक है, फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को बुजुर्ग ने अपना बयान दे दिया है।

इसे भी पढ़ें- नर्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर डॉक्टर को घर बुलाकर करने लगी ऐसी हरकतें

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts