बुजुर्ग की चीख सुन बाहर गए परिजन रह गए हैरान, पूरे घर में फैला था खून

Published : Sep 04, 2022, 10:57 AM IST
बुजुर्ग की चीख सुन बाहर गए परिजन रह गए हैरान, पूरे घर में फैला था खून

सार

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना के डुगरूपुरा गांव में एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया। गभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है। 

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रहने वाले एक बुजर्ग ने अपना गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीमारी से परेशान था जिस कारण से उसने ऐसा कदम उठाया है। चीखने की आवाज सुनर बाहर आए तो देखा कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है। फिलहाल उसे इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का खून बहुत अधिक गिर गया है।

बीमारी की वजह से उठाया ऐसा कदम
दरअसल, मामला दमोह जिले के मगरोन थाना के डुगरूपुरा गांव की है। गुरुवार की रात यहां रहने वाले 75 साल के भगवान दास लोधी का जब पूरा परिवार सोने चला गया तो उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से अपना गुप्तांग काट लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीमार था औऱ तीन दिनों से बाथरूम करने में काफी परेशानी हो रही थी। भगवान दास लोधी को पथरी भी है जिस कारण से बॉथरूम से खून मिलता है और उनसे यह दर्द  बर्दाश्त नहीं हो रहा था। 

तुरंत अस्पताल ले गए परिजन
जब बुजुर्ग की चीख सुन फैमली मेंबर बाहर आए तो बाहर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। उन्हें तुरंत हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तबियत गंभीर होने के कारण बुजुर्ग को जिला के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

हालात खतरे से बाहर
वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉ मुकेश साहनी ने बताया कि अभी वृद्ध की हालत ठीक है, फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को बुजुर्ग ने अपना बयान दे दिया है।

इसे भी पढ़ें- नर्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर डॉक्टर को घर बुलाकर करने लगी ऐसी हरकतें

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बसंत पंचमी पर जबलपुर में सामूहिक विवाह समारोह: CM कन्या विवाह योजना के तहत जोड़ों को ₹49,000 की सहायता
उज्जैन के तराना में दहशतः अचानक भीड़ आई और गाड़ियां तोड़ दी, तीसरी मंजिल तक पत्थर फेंके