इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा, बताए दे रहा हूं शिवराज जी... जानें क्यों भड़के पूर्व CM दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ये तल्ख तेवर यूं ही नहीं सामने आए हैं। दरअसल, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे पिछले दो महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj singh chouhan) से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज जी, इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा। दिग्विजय के ये तल्ख तेवर यूं ही नहीं सामने आए हैं।

कल मिलने का समय दिया, व्यस्तता बताकर कैंसिल किया 
दरअसल, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे पिछले दो महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है। कल उन्हें शुक्रवार 21 जनवरी की सुबह 11 बजे मुलाकात का समय दिया गया, लेकिन आज मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से उन्हें बताया गया कि सीएम की व्यस्तता की वजह से यह मुलाकात संभव नहीं है।
 
वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय से मुलाकात न होने की अपडेट जानकारी मिलते ही दिग्विजय सिंह भड़क गए। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे कह रहे हैं - मुख्यमंत्री के पास डूब में आने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं है। उनके पास भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है। डेढ़ महीने से इंतजार करने के बाद उनके कार्यालय ने मुझे कल 21 जनवरी 2022 को सवा ग्यारह बजे (11:15 बजे) उनके निवास स्थान पर मिलने का समय दिया और आज मुझे सूचना दी गई है कि वे मुझसे नहीं मिलेंगे, व्यस्त हैं।

कल घर के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी 
दिग्विजय ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि अब मैं कल 21 जनवरी को सुबह 11:15 बजे उनके घर के सामने धरने पर बैठूंगा। सीएम नहीं मिलेंगे तो भी ऐतराज नहीं है। लेकिन धरने पर बैठूंगा। मुझे गिरफ्तार करना है तो गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन इस प्रकार का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा। बताए दे रहा हूं शिवराज सिंह जी। 

Latest Videos

क्या है मामला 
दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा आदि जिलों में डूब  प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान लोगों ने उनके सामने कई समस्याएं उठाई थीं। इन्हीं को लेकर वे शिवराज से मिलने का समय मांग रहे थे। 
दिग्विजय का कहना है कि उन्होंने कई पत्र भी सीएम को लिखे, लेकिन इनका जवाब नहीं दिया गया। 

यह भी पढ़ें
MP में कोरोना का अनोखा मामला: शिवराज के मंत्री 15 दिन में दूसरी बार पॉजिटिव, एक्सपर्ट बोले-डबल अटैक खतरनाक!
कलाजगत को एक और क्षति-फिल्म अभिनेता और कवि अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय