सार

 मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के 15 दिन में दूसरी बार संक्रमित होने पर डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है, इसलिए दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा है। कोरोना के दो वैरिएंट मरीजों पर अलग-अलग अटैक कर रहे हैं। 

भोपाल (मध्य प्रदेश). अक्सर डॉक्टर और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपको एक बार कोरोना हो गया तो कम से कम 3 से 4 माह तक फिर से संक्रमित नहीं होंगे। क्योंकि  कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में एंटीबॉडी बन जाती है, जिससे कोविड इतने जल्दी शरीर में प्रवेश नहीं कर पाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में अनोखा मामला सामने आया है, जहां शिवराज सरकार के पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया 15 दिन में दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। 

एक्सपर्ट बोले-डेल्टा के साथ रुप बदल रहा ओमिक्रॉन
दरअसल, मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के 15 दिन में दूसरी बार संक्रमित होने पर डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है, इसलिए दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा है। कोरोना के दो वैरिएंट मरीजों पर अलग-अलग अटैक कर रहे हैं। मंत्री पर भी कोविड ने ऐसा ही डबल अटेक किया है।

मंत्री जी पर 15 दिन में कोरोना का ऐसे डबल अटैक
बता दें कि मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया जनवरी के पहले सप्ताह में अपनी दूसरी बीमारी का इलाज कराने के लिए  मुंबई गए हुए थे।  वहां से आने के बाद उनको हल्की सर्दी-खांसी होने पर बुखारा आया तो उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया।  8 जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हलांकी वह 5 से 6 दिन में पूरी तरह से ठीक हो गए थे। 13 जनवरी को जब जांच कराई तो टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव थी। लेकिन चार तीन बाद फिर उनको हल्का बुखार आया, कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए। उन्होंने अगले दिन यानि 18 जनवरी को टेस्ट कराया तो फिर वह पॉजिटिव पाए गए। उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई तेज
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर डरावनी होती जा रही है, संक्रमण के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9385 नए पॉजिटिव मिले। जबकि एक दिन पहले ही प्रदेश में महज 7597 नए केस आए थे। एक दिन में करीब दो हजार की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 741 पहुंच गई है।  बुधवार को 80 हजार जांच की गई हैं, इस जांच कराने में हर 12वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।