11 साल पुराने मारपीट मामले में दिग्विजय सिंह को मिली 1 साल जेल की सजा, देना होगा 5 हजार रुपए जुर्माना

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 11 साल पुराने मारपीट के मामले में एक साल जेल की सजा मिली है। इसके साथ ही उनपर 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को एक साल जेल की सजा मिली है। इंदौर के जिला अदालत ने 11 साल पुराने मारपीट के मामले में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को सजा दी। इसके साथ ही उनपर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 

कोर्ट संख्या 30 के जज मुकेश नाथ की अदालत ने शनिवार को दिग्विजय सिंह को सजा सुनाई। इसके साथ ही पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू समेत छह आरोपियों को भी 1-1 साल जेल और 5-5 हजार रुपए जुर्माना की सजा मिली है। कोर्ट ने तीन अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। उनके खिलाफ कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश नहीं किए जा सके। सभी को धारा 325 के तहत सजा मिली है। यह धारा जमानतीय है। इसलिए सजा मिलने के बाद आरोपियों की जमानत प्रक्रिया शुरू हो गई। 

Latest Videos

उज्जैन में दिखाया गया था काला झंडा
इस मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया था। वे उच्च अदालत में अपील करेंगे। यह मामला काला झंडा दिखाने वालों के साथ मारपीट से संबंधी है। इस केस में जयसिंह दरबार को भी दोषी पाया गया है। वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मामला 11 साल पुराना है। 17 जुलाई 2011 को उज्जैन में दिग्विजय सिंह को भाजपा युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए थे। 

यह भी पढ़ें- भोपाली मतलब ‘होमोसेक्सुअल’, बताकर बुरे फंसे The Kashmir File के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

आरोप है कि इस दौरान काला झंडा दिखाने वालों के साथ मारपीट की गई। इस मामले में दिग्विजय सिंह, प्रेमचंद्र गुड्डू, अनंत नारायण, जयसिंह दरबार, असलम लाल और दिलीप चौधरी के खिलाफ जीवाजीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू को धारा 325 और धारा 109 के तहत दोषी करार दिया है। वहीं, अन्य चार आरोपियों को धारा 325 के तहत दोषी करार दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सतना प्रशासन में हड़ंकपः वैक्सीन लगते ही 12 बच्चे बीमार, एक-एककर हो गए बेहोश 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News