सार

फिल्म द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने दिए बयान के बाद अब बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई है। विवेक ने 25 मार्च को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा था। यानि नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।

भोपाल (मध्य प्रदेश). एक तरफ देश-दुनिया में फिल्म द कश्मीर फाइल्स रोजाना कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। दर्शकों को इतना पसंद आ रही है कि 15 दिन होन के बाद भी सिनेमा  घरों में कतारें लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताने के बाद  नई बहस शुरू हो गई है। अब विवेक अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। क्योंकि डायरेक्टर के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही उनसे इस बयान पर माफी के साथ कार्यवाही की मांग की है। हालांकि बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो विवेक ने कहा मरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है। मेरे कहने का मतलब ये नहीं था।

पीआर मैनेजर ने दर्ज कराई विवेक पर शिकायत
दरअसल, मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक 27 वर्षीय पीआर मैनेजर रोहित पांडे के कहने पर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोहित की तरफ से यह शिकायत उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख वरसोआ पुलिस थाने में दर्ज कराई है। बता दें कि शिकायतकर्ता मूल रुप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाला है। रोहित ने कहा-भोपाल के नागरिकों को समलैंगिक कहना गलत है, वह अपने इस बयान के माध्यम से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर उसे सस्ती कंट्रोवर्सी खड़ी कर 'द कश्मीर फाइल्स' से और मुनाफा कमाना चाह रहे हैं।

जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया विवेक ने...
 विवेक अग्निहोत्री 25 मार्च को भोपाल में आयोजित एक फिल्म फेस्टीवल में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने  एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। विवेक ने कहा था मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछिए,  भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है। 

यह भी पढ़ें-भोपाली मतलब ‘होमोसेक्सुअल’, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताई भोपाल वालों की परिभाषा

बयान के बाद विवेक की राजनीतिक गलियारों में निंदा
विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के बाद हंगामा हो गया और भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद फेसबुक-इंस्टा से लेकर ट्विटर तक पर यूजर ने उनको घेर लिया और विवेक पर भड़ास निकलते हुए कई तरह के आरोप लगाते हुए माफी मांगने के लिए कहा। विवेक जमकर ट्रोल होने लगे और राजनीतिक गलियारों में उनकी जमकर निंदा हुई। 

दिग्विजय सिंह ने विवेक कसा तंज-मैं भी भोपाली हूं...
विवेक अग्निहोत्री के भोपाली वाले बयान पर कांग्रेस  राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनपर जमकर कटाक्ष किए। दिग्विजय सिंह ने कहा-विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है।