दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव से जेल में मुलाकात की। जो कि पूरी तरह से जेल मेन्युअल के विरुद्ध थी। अब इम मामले में शिवराज सरकार ने एक्शन लेते हुए ग्वालियर सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज साहू को निलंबित कर दिया है।
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। एक दिन पहले जहां उन्होंने बिहार हिंसा की एक फोटो को ट्वीट कर खरगोन हिंसा की बताया था। लेकिन अब उन्होंने ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात की। वह भी जेल मेन्युअल के विरुद्ध जाकर। दिग्विजय सिंह की मुलाकात का मामला गरमा गया है शिवराज सरकार ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद एक्शन लिया है।
वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, दिग्विजय सिंह सोमवार को ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं से मुलकात की। इसी बीच वह ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। कैदी से इस तरह जेल में मिलने के बाद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद शिवराज सरकार ने एक्शन लेते हुए ग्वालियर सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज साहू को निलंबित कर दिया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल लिया एक्शन
वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह पर हमला किया है। उन्होंने कहा-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह जी का जेल के अंदर की तस्वीर वायरल करना बताता है कि कानूनी नियम-प्रक्रियाओं के प्रति उनकी क्या धारणा है? इस मामले में ग्वालियर जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।
जेल सुपरिटेंडेंट के चैंबर में कैदी से मिले दिग्विजय
बता दें कि दिग्विजय सिंह और जेल में बंद कैदी यह मुलाकात ग्वालियर जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू के चैंबर में हुई। इस बात को लेकर मामला गरमाया हुआ है। जो कि यह जेल मेन्युअल के विरुद्ध है। जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेल डीजी से इस मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-MP के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद एक्शन में शिवराज सरकार, दंगाइयों के घर पर चलाया बुलडोजर
कौन है कैदी शिवराज यादव जिससे मिलने गए दिग्विजय सिंह
ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद शिवराज सिंह यादव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष है। पिछले दिनों कांग्रेस ने फूल बाग चौराहे पर बीजेपी के खिलाफ एक पुतला दहन जुलूस निकाला था। जिसका आयोजन शिवराज यादव ने किया था इस दौरान पुतले दहन में एक पुलिसकर्मी आग से झुलस गया था। जिसके बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेजा गया।