
भोपाल. सालभर का सबसे बड़ा त्योहार यानि दिवाली आ गया, लेकिन इस बार यह फेस्टिवल महीने के आखिरी सप्ताह में पड़ रहा है। जिसके चलते हर मीडियम फैमली का बजट बिगड़ता हुआ दिख रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सरकारी कर्माचारियों के लिए खुशखबर देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब सभी राज्य के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले वेतन दिया जाएगा। ताकि वह दीपावली फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
सीएम ने सैलरी के ऐलान के साथ दी दीवाली की शुभकामनाएं
सीएम शिवराज सिंह ने दिवाली से पहले सैलरी ट्रांसफर करने का ऐलान करने के अलावा ट्वीट कर लिखा- दीपावली का पावन पर्व आ रहा है। सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मना, इसलिए हम इस महीने का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं। सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उधर, भोपाल जिले में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार 25 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा
यूपी और बिहार सरकार ने भी दिया दिवाली तोहफा
बता दें कि मध्य प्रदेश की अकेला ऐसा राज्य नहीं हैं, जिसने दिवाली से पहले अपने राज्य के कर्मचारियों को सैलरी देने का फैसला किया है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली और छठ से पहले वेतन देने का ऐलान कर चुके हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धोषणा की है कि दिवाली पर राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी। जिसके तहत हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी यूपी सरकार देगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।