
इंदौर. दीवाली यानि दीपोत्सव आज के दिन पूरे देश में दिए जलाकर दीपावली का पावन पर्व मनाते हैं। धन-संपदा के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसी बीच इंदौर शहर में अलग ही अंदाज में यह त्योहार सेलिब्रेट किया गया। यहां रविवार को स्थानीय नागरिकों ने 51,000 दीयों से भारत का नक्शा बनाया गया और नक्शे पर मध्य प्रदेश राज्य के स्थान पर रंगोली से बनाई गई देवी अहिल्या का चित्र लगाया गया।
फुटपाथों पर बैठे गरीबों से खरीदे दिए
दरअसल, संडे के दिन इंदौर की सामजिक संस्था टीम परिवर्तन के सदस्यों ने मिलकर इस तरह से दिवाली का त्योहार मनाया। उन्होंने सबसे पहले 51 सौ दिए सड़कों और फुटपाथों पर बैठे विक्रेताओं से खरीदे। इसके बाद इन दीयों को गरीबों में बांटे।
टीम के सदस्य ने बताई पूरी योजना
वहीं टीम परिवर्तन के सक्रिय सदस्य तनिष्क राठौर ने बताया, "हमने 51,000 दीयों के साथ दिवाली मनाने की योजना बनाई, जो फुटपाथ पर विक्रेताओं से खरीदे गए और भारत के नक्शे के रूप में बनाए गए। देवी अहिल्या बाई की तस्वीर को मध्य प्रदेश के स्थान पर रखा गया है। तनिष्क राठौर ने लोगों से सड़कों पर दुकानदारों से दीये खरीदने का आग्रह किया ताकि उन्हें भी आर्थिक मदद मिल सके।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।