
बैतूल (मध्य प्रदेश). आवारा कुत्तों का आंतक थमता नजर नहीं आ रहा है। वह आए दिन मासूम बच्चों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है, जहां एक पागल कुत्ते ने दो बच्चियों को इतनी बुरी तरीके से काटा की एक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
मासूम चीखते रहे और वो उनको नोचता रहा
दरअसल, ये दर्दनाक घटना बैतूल जिले के जूनापानी गांव में शुक्रवार सुबह सामने आई है। जहां एक पागल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहीं बच्चियों पर अचनाक हमला बोल दिया। जिसमें एक 4 साल की सोनाक्षी को उसने इतने बुरे तरीके से पकड़ रखा था कि घरवालों ने जब तक बच्ची को छुड़या तब तक मासूम की सांसे थम चुकी थीं। मासूम चीखती रही और वो बुरी तरह से नोचता रहा।
बच्चों को घर से बाहर भेजने में लगता है डर
दूसरी बच्ची की चीख सुनकर किसी तरह ग्रामीणों ने उसके बचा लिया। वह बुरी तरह से जख्मी है, जिसको अस्तपाल में भर्ति कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया पूरे गांव में आवारा और पागल कुत्तों का आंतक बना रहता है। ऐसी घटना आए दिन सामने आती रहती हैं। अब तो हमको हमारे बच्चों को घरों से बाहर भेजने में भी डर लगने लगा है। गांववालों का कहना है कि हम प्रशासान की मदद से उस पागल कुत्ते को ढूंढ रहे हैं, ताकि वह किसी और बच्चे को अपना शिकार न बना पाए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।