हैवानियत: पति ने गर्भवती पत्नी को लगाया करंट, इस बात से था नाराज

Published : Nov 21, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : Nov 21, 2022, 05:01 PM IST
हैवानियत: पति ने गर्भवती पत्नी को लगाया करंट, इस बात से था नाराज

सार

गहरी नींद में सो रही गर्भवती पत्नी के गले में आधी रात बिजली का तार लपेटकर करंट लगा दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। नाजुक हालत में पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

ग्वालियर(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराबी पति की हैवानियत की एक घटना सामने आई है। शराब के नशे में एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की जान लेने की कोशिश की। पत्नी की जान लेने का तरीका इतना वीभत्स था कि सुनकर लोगों की रूह कांप जाए। गहरी नींद में सो रही गर्भवती पत्नी के गले में आधी रात बिजली का तार लपेटकर करंट लगा दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। नाजुक हालत में पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के ग्राम रनगंवा में रहने वाली शिवानी गुर्जर की शादी 3 वर्ष पहले भिंड के गोहद स्थित ग्राम सिरसौद के राम गणेश गुर्जर से हुई थी। शिवानी के पिता पेशे से किसान हैं तथा वह दो भाइयों के बीच इकलौती बहन है। शिवानी का पति राम गणेश पेशे से ड्राइवर है। उसे शराब पीने की बुरी लत भी है। शिवानी का पति अक्सर शराब के नशे में आकर उससे मारपीट किया करता था।

गर्भवती होने पर मायके आ गई शिवानी 
इसी बीच शिवानी गर्भवती हो गई। इसके बाद वह अपने भाई के साथ मायके आ गई। बीते 7 माह से वह अपने मायके में रह रही थी। शिवानी के भाई भूपेंद्र का आरोप है कि देर रात जब शिवानी अपने कमरे में सो रही थी। तभी बहनोई राम गणेश घर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर घुस आया एवं बिजली का तार शिवानी के गले में बांधकर उसे करंट लगाया तथा भाग निकला। 

अस्पताल में दिया बेटे को जन्म 
शिवानी की चीख सुनकर घरवाले उसके कमरे में पहुंचे तथा गंभीर हालत में उसे कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। शिवानी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है तथा जच्चा- बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। वहीं, शिवानी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति राम गणेश गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।  

इसे भी पढ़ें...

प्यार का पंचनामा: बेवफा बीवी को पति ने कई टुकड़ों में काटा, अलग-अलग जगह पर दफनाया सिर और धड़

कांग्रेस विधायक पर दर्ज हुआ रेप का केस, पीड़िता बोली- शादी का वायदा कर कई बार बनाए शारीरिक सबंध

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी