झोपड़ी में एक बल्ब जलाने का बिजली बिल आया 13 हजार, ऊर्जा मंत्री देखने पहुंचे तो निकला 212 रुपए

ऊर्जा मंत्री के कहने पर बिजली कर्मचारियों ने बिजली मीटर की जांच किया, तो पाया गया कि खपत के मुताबिक निर्मला बाई का बिजली बिल सिर्फ 212 रुपए बनता ।  इसके बाद महिला को हाथों हाथ 212 रुपए का संशोधित बिजली बिल दिया गया। इसके बाद मंत्री अधिकारियों की क्लास ली।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 7:23 AM IST

मध्य प्रदेश । भोपाल में एक महिला 13 हजार बिजली बिल आने पर परेशान हो गई। कुछ समझ में न आने पर वो सीधे ऊर्जा मंत्री के आवास पर पहुंच गई। जिसके बाद वो महिला को बैठकर उसके घर आ गए। अचानक मंत्री के आने की खबर पर बिजली विभाग के अधिकारी महिला के दरवाजे पर पहुंचे। जहां मंत्री के सामने मीटर की जांच हुई तो 212 रुपए बिल आया, जिसे संशोधित कर महिला को दिया गया। 

यह है पूरा मामला 
भीम नगर की झुग्गियों में रहने वाली निर्मला बाई के पास 13 हजार से ज्यादा का बिजली बिल आया था। जिसे लेकर वो परेशान हो गई। दरअसल निर्मला बाई के मुताबिक दो महीने पहले ही उनके घर मे बिजली का नया मीटर लगा है। ज्यादा खपत वाला कोई उपकरण न होने के बावजूद ज्यादा बिल आया।  

कार में बैठकर घर आए ऊर्जा मंत्री, फिर..
निर्मला बाई को कुछ समझ में नहीं आया तो वो इसकी शिकायत करने सीधे ऊर्जा मंत्री के बंगले पहुंच गई। जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बिल दिखाया और अपनी पूरी बात रखी, जिसे लेकर वे हैरान रह गए। इसके बाद मंत्री भी एक्शन मूड में आ गए। वो सीधे महिला को अपनी कार में बैठाकर उसकी झुग्गी पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री ने देखा कि महिला जिस झुग्गी में रहती है वहां ना तो टीवी है, ना फ्रिज और ना ही कूलर, रोशनी के नाम पर वहां एक बल्ब है। फिर, कॉल कर बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को बुलवाया।   

ऊर्जा मंत्री के सामने आई जांच
ऊर्जा मंत्री के कहने पर बिजली कर्मचारियों ने बिजली मीटर की जांच किया, तो पाया गया कि खपत के मुताबिक निर्मला बाई का बिजली बिल सिर्फ 212 रुपए बनता ।  इसके बाद महिला को हाथों हाथ 212 रुपए का संशोधित बिजली बिल दिया गया। इसके बाद मंत्री अधिकारियों की क्लास ली।

Share this article
click me!