
हरद (मध्य प्रदेश). बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि एमबीए और इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट को भी नौकरी नहीं मिल रही है। वह जॉब के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जब हर जगह से उन्हें निराशा मिलती है तो आखिर में खौफनाक कदम उठाकर जिंदगी खत्म करने का फैसाल कर लेते हैं। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां एक बीटेक पास बेरोजगार शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पत्नी को एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा-मैं जा रहा हूं, किसी नौकरी वाले से दूसरी शादी कर लेना..बस तू खुश रहना।
पत्नी करती नौकरी और पति था बेरोजगार
दरअसल, यह दुखद मामला हरदा शहर का है, जहां छिंदवाड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय युवक सतीश बिझाड़े बेरोजगारी से दुखी होकर शनिवार रात सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि पति-पत्नी में अक्सर नौकरी को लेकर विवाद होता रहता था। शादी के दो साल होने के बाद भी सतीश को कहीं कोई नौकरी नहीं मिली थी। इस बात का ताना उसकी बीवी समोता उसे मारा करती थी। जबकि समोता वन विभाग में वनरक्षक के पद पर तैनात है, लेकिन पति बेरोजगार है।
'अब मैं जा रहा हूं..तू खुश रहना बस'
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने तलाक के लिए आवेदन दे रखा था। वहीं तीन दिन पहले ही पत्नी समोता अपनी ड्यूटी पर रहटगांव गई थी। इसी दौरान वह अपने मायके में ही रुक गई थी। वहीं युवक अकेला अपने घर हरदा में था। लेकिन शनिवार रात युवक ने 1 बजे पत्नी समोता को कुछ संदेश भेजे। जिसमें लिखा था-तुम अब किसी नौकरी वाले से शादी कर लेना, क्योंकि अब मैं जा रहा हूं। लेकिन रात ज्यादा होने के चलते पत्नी ने इन मैसेज को देखा नहीं। सुबह जब उसने जवाब दिया तो युवक की तरफ से कोई रिप्लाय नहीं याया। कॉल किया वह भी रिर्टन नहीं किया। किसी तरह वह घबराकर घर पहुंची। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को बुलाकर गेट तोड़ा तो वह कमरे में फंदे से लटक रहा था।
पत्नी के नाम छोड़ा दो पेज का सुसाइड नोट
बता दें कि सतीज की दो साल पहले 2020 में समोता के साथ शादी हुई थी। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद ही दोनों ने तलाक करने का फैसला कर लिया था। वहीं युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें दुख और मार्मिक बातों के बारे में लिखा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।