जिसे तलाक दे घर से निकाला उसी को फिर बीवी बनाना चाहा, अब सामने आई खौफनाक कहानी

Published : Oct 03, 2019, 06:27 PM ISTUpdated : Oct 03, 2019, 06:56 PM IST
जिसे तलाक दे घर से निकाला उसी को फिर बीवी बनाना चाहा, अब सामने आई खौफनाक कहानी

सार

 एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है। जहां एक युवक ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर सेल्सगर्ल को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया।  

भोपाल. अपराधियों में कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है। वह दिनदहाड़े किसी का भी मर्डर कर देते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी में सामने आया है। जहां एक युवक ने बिना किसी के डर-भय के एक युवती को मौत के घाट उतार दिया।

पति ने दिया है इस वारदात को अंजाम
दरअसल, यह मामला भोपाल का है, जहां युवती की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। मृतक महिला का नाम उजमा रोज बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक युवती तलाकशुदा थी और वह एक दुकान में सेल्सगर्ल के तौर पर काम करती थी। कई लोगों को मानना है कि इस वारदात को अंजाम किसी और नही बल्कि उसके पूर्व पति ने दिया है। 

पत्नी से दोबारा शादी करना चाहता था पति
जानाकरी के मुताबिक, मृतक महिला का पति उससे दोबारा शादी करना चाहता था। वह उसको दुकान आते-जाते रोककर शादी के लिए दबाव बना रहा था। वह अक्सर कहता था मुझे माफ कर दो और फिर से शादी कर लो। उसकी शादी 8 साल पहले शाकिर नाम के युवक से हुई थी। लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया जाता है कि उसने तीन महीने पहले ही एक क्रॉकरी की दुकान में नौकरी शुरी की थी।

 पेट और चेहरे पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
दुकान में मौजूत लोगों के मुताबिक, अचानक आरोपी शाकिर दुकान में घुसा और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने उजमा के पेट और चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ अनगिनत वार किए। आरोपी ने युवती को इतनी बेरहमी से मारा कि उसको पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौक से भाग निकला।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी