
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश). आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिसमें बेकसूर राहगीरों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के टीमकगडढ़ में सामने आया है। जहां उमा भारती के भतीजे और विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई।
गलत दिशा में आ रही विधायक की पजेरो
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर करीब 2.30 के आसपास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक अपनी बाइक से बल्देवगढ़ जा रहे थे, उसी दौरान गलत दिशा में आ रही पजेरो कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगो ने मौके पर दम तोड़ दिया और वहीं एक की आस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
विधायक ने कहा- मुझे ही फंसा दिया गया
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने सड़क जामकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। वह बार-बार विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। मृतक के परिजन का कहना है कि जब ये हादसा हुआ उस समय गाड़ी को विधायक जी चला रहे थे। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मांग पर मामला दर्ज कर लिया है।
कौन हैं राहुल सिंह
बता दें कि राहुल टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। वह मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं। इस मामले में राहुल सिंह का कहना है कि मुझे जबरन फंसाया जा रहा है, जब यह घटना हुई उस समय मैं 'फुटेर गांव' में था। मेरी गाड़ी को ड्राइवर विजय लेकर आ रहा था। मेरे विरोधी गांवावालों की मदद लेकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।