चार सौ साल पहले इस भाई-बहन ने संग में ली थी समाधि, ये है वजह

मुस्लिम आक्रमणकारी उन्हें बुरी मंशा से देखने लगे। इससे पहले ही भाई-बहन ने समाधि ले ली थी। तभी से यहां ऐसी सिद्धि हुई कि सर्पदंश से पीड़ित लोग जैसे ही यहां दीपावली की दोज पर पहुंचकर मथ्था टेकते हैं तो जहर उतर जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 10:36 AM IST

दतिया. रतनगढ़ मंदिर के बारे में तो सभी ने सुना होगा। लेकिन इस मंदिर की पौराणिक घटना के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। करीब चौ साल पहले जब जिले में तानाशाह अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया और सेंवढ़ा से रतनगढ़ आने वाले पानी को बंद कर दिया था। तो राजा रतन सिंह की बेटी मांडुला और उनके भाई कुंवर गंगाराम देव ने इसका विरोध किया था। इतना ही नहीं इसी भीषण जंगल में भाई-बहन ने निर्जन स्थान पर जल समाधि ले ली थी। तभी से माता रतनगढ़ और भाई कुंवर देव इस मंदिर में पूजे जाते हैं। यहां तभी से सर्पदंश से पीड़ित लोगों का जहर भी उतारा जाता है। इस घटना को हम रक्षाबंधन के त्योहार पर बता रहे हैं। रक्षबंधन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन है।

Latest Videos

खिलजी वंश के शासक ने किया था आक्रमण 

सेंवढ़ा ब्लॉक के सिंध नदी पर स्थित माता रतनगढ़ मंदिर में 83 वर्षीय पंडित धनीराम कटारे पिछली पांच पीढ़ियों से माता की सेवा-पूजा कर रहे हैं। वे बताते हैं कि यहां पहले भींषण जंगल हुआ करता था। शेर-चीते समेत अन्य आदमखोर जानवर घूमते रहते थे। करीब चार सौ साल पहले खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन ने लोगों को मारने की मंशा से सेंवढ़ा से इस ओर जाने वाले पानी की आपूर्ति बंद कर दी। मंदिर में परिसर में बने राजा रतन सिंह के किले पर आक्रमण कर दिया तो रतन सिंह की सुंदर बेटी मांडुला को यह पसंद नहीं आया।

मुस्लिम आक्रमणकारी उन्हें बुरी मंशा से देखने लगे। इससे पहले ही भाई-बहन ने समाधि ले ली थी। तभी से यहां ऐसी सिद्धि हुई कि सर्पदंश से पीड़ित लोग जैसे ही यहां दीपावली की दोज पर पहुंचकर मथ्था टेकते हैं तो जहर उतर जाता है। भाई-बहन के प्रेम की मान्यता है इसलिए यहां अब भी मेला लगता है, जिसमें 25 लाख से ज्यादा लोग आते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?