
सिवनी (मध्य प्रदेश). कोरोना के कहर के बीच अब रोज सड़क हादसों की खबरें सामने आने लगी हैं। ऐसी एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट मध्य प्रदेश में हुआ। जिसमें 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
दरअसल, यह एक्सीडेंट सिवनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर मंगलवार को हुआ, जहां एक कार पलटने से 4 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में आ रही थी, छपारा थाने के पास पड़ने वाली घाटी पर कार पलट गई और नीचे खाई में जा गिरी।
दो की मौके पर मौत..दो ने रास्ते में तोड़ा दम
एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे। 2 की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
कर्नाटक से जबलपुर आ रहे पांचों लोग
जानकारी के मुताबिक, यह पांचों लोग कर्नाटक से अपने घर जबलपुर के लिए कार से निकले थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।