
गंजबासौदा/विदिशा (मध्य प्रदेश). किसी भी क्राइम सीरियल या फिल्म का बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। वह इनको देखकर अपराध तक कर जाते हैं और हम उनको अनदेखा कर देते हैं। एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 4 नाबालिग बच्चों ने साउथ की एक फिल्म को देखकर एक बच्चे की हत्या कर दी।
साउथ की इस फिल्म को देखकर की हत्या
दरअसल, खौफनाक वारदात मध्य प्रदेश के विदशा जिले के गंजबासौदा शहर में मंगलवार को सामने आई है। जहां चार नाबलिग और एक बालिग बच्चों ने दक्षिण भारत की फिल्म डीजे देखकर एक 12 साल के बच्चे का पहले किडनैप किया था। उन्होंने इस मूवी को कई बार देखा था। इसके देखने के बाद ही उन्होंने सारी प्लानिंग की थी। फिर इसके जब वो बच्चा उनके चंगुल से भागने लगा तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। जिस की किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह यही बोले-इन बच्चों का अभी ये हाल है तो पता नहीं आगे चलकर ये क्या करेंगे।
रोज की तरह साइकिल लेकर घूमने निकला था मासूम
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम पवन है, 12 साल थ और कक्षा 6 का छात्र था। उसके पिता केटरिंग कारोबारी नारायणसिंह कुशवाह हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को सुबह अपनी साइकिल लेकर घूमने निकला था। लेकिन वह जब शाम तक वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तालाश की। तो किसी ने बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ घूम रहा था।
बच्चों ने बताई वारदात की पूरी कहानी....
बच्चे के माता-पिता ने पुलिस के पास जाकर 4 नवंबर की शाम को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो वह 5 नवंबर को एक खेत में उसकी लाश पड़ी हुई थी। जिसके गले में जख्म के गहरे निशान थे। काफी छानबीन करने के बाद पता चला की 19 साल के अजय चिड़ार ने अपने चार नाबालिग दोस्तों के साथ पवन का अपहरण किया था। चारों ने बताया कि हमने उसका अपहरण फिरौते के मकसद से किया था। इसलिए हम उसको सुनसान वाली जगह लेकर गए थे। लेकिन वह जब भागने लगा तो हमने उसको एक पत्थर दे मारा, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। हम चारों उसको इस हालत में देखकर डर गए थे। इसलिए उसकी हत्या कर दी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।