
इंदौर. आए-दिन दहेज प्रताड़ना के नए-नए मामले सामने आ रहे है। जहां देहज न देने पर पति और उसके माता-पिता महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है, जहां एक मॉडल-एक्ट्रेस ने अपने पति पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है।
डिमांड पूरी नहीं करने पर पति करता है मारपीट
दरअसल, यह आरोप लगाने वाली एक दिल्ली की मॉडल स्वाति मेहरा ने अपने पति और एक्टर कर्ण पर लगाए हैं। युवती ने अपने शिकायत में कहा कि कर्ण ने शादी के 2 महीने बाद ही दहेज की डिमांड करने लगा था। वह मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
इतना पीटा की फट गया कान का पर्दा
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि जब मैने उसकी दहेज की मांग का विरोध किया वह मेरे साथ आए-दिन मार पीट करने लगा। उसने एक बार मुझे इतना पीटा कि मेरे कान का पर्दा तक फट गया। यहां तक कि उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने मैरा पूरा करियर बर्बाद कर दिया, मेरी जिंदगी को नरक बना दिया है।
एक साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज
बता दें कि मॉडल स्वाति मेहरा ने बताया कि मेरी कर्ण से मुलाकत एक फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी। उस फिल्म में लीड एक्टर का रोल वही कर रहा था। इसके बाद हमने एक साल बाद यानि 13 फरवरी 2019 में लव मौरिज कर ली। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही वह मुझसे दहेज की मांग करने लगा और मुझे उसने छोड़ दिया।
पति ने कहा- वह मुझे बदनाम करना चाहती है
स्वाति मेहरा ने यह शिकायत कुछ समय पहले मुंबई के गोरेगांव थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन उसका केस पुलस ने इंदौर के द्वारकापुरी थाने में ट्रांसफर कर दिया। जिसके चलते स्वाति मंगलवार को यहां के एडीजी वरुण कपूर से मिली थी। वहीं इस मामले में पति कर्ण का कहाना है कि, हम दोनों अपनी आपसी सहमति से अलग हुए थे। में उसका नहीं वह मेरा करियर बर्बाद करना और मेरे परिवार को बदनाम करना चाहती है, इसलिए वो ऐसा कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।