शादी के 2 महीने बाद ही एक्टर-एक्ट्रेस का उतर गया प्यार का जनून, मॉडल बोली-वो ऐसा निकलेगा सोचा नहीं था

मॉडल स्वाति मेहरा ने बताया कि मेरी कर्ण से मुलाकत एक फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी। उस फिल्म में लीड एक्टर का रोल वही कर रहा था। इसके बाद हमने एक साल बाद यानि 13 फरवरी 2019 में लव मौरिज कर ली। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही वह मुझसे दहेज की मांग करने लगा और मुझे उसने छोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 5:17 AM IST / Updated: Nov 06 2019, 10:57 AM IST


इंदौर. आए-दिन दहेज प्रताड़ना के नए-नए मामले सामने आ रहे है। जहां देहज न देने पर पति और उसके माता-पिता महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है, जहां एक मॉडल-एक्ट्रेस ने अपने पति पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है।

डिमांड पूरी नहीं करने पर पति करता है मारपीट
दरअसल, यह आरोप लगाने वाली एक दिल्ली की मॉडल स्वाति मेहरा ने अपने पति और एक्टर कर्ण पर लगाए हैं। युवती ने अपने शिकायत में कहा कि कर्ण ने शादी के 2 महीने बाद ही दहेज की डिमांड करने लगा था। वह मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।

इतना पीटा की फट गया कान का पर्दा
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि जब मैने उसकी दहेज की मांग का विरोध किया वह मेरे साथ आए-दिन मार पीट करने लगा। उसने एक बार मुझे इतना पीटा कि मेरे कान का पर्दा तक फट गया। यहां तक कि उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने मैरा पूरा करियर बर्बाद कर दिया, मेरी जिंदगी को नरक बना दिया है।

एक साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज
बता दें कि मॉडल स्वाति मेहरा ने बताया कि मेरी कर्ण से मुलाकत एक फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी। उस फिल्म में लीड एक्टर का रोल वही कर रहा था। इसके बाद हमने एक साल बाद यानि 13 फरवरी 2019 में लव मौरिज कर ली। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही वह मुझसे दहेज की मांग करने लगा और मुझे उसने छोड़ दिया।

पति ने कहा- वह मुझे बदनाम करना चाहती है
स्वाति मेहरा ने यह शिकायत कुछ समय पहले मुंबई के गोरेगांव थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन उसका केस पुलस ने इंदौर के द्वारकापुरी थाने में ट्रांसफर कर दिया। जिसके चलते स्वाति मंगलवार को यहां के एडीजी वरुण कपूर से मिली थी। वहीं इस मामले में पति कर्ण का कहाना है कि, हम दोनों अपनी आपसी सहमति से अलग हुए थे। में उसका नहीं वह मेरा करियर बर्बाद करना और मेरे परिवार को बदनाम करना चाहती है, इसलिए वो ऐसा कर रही है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब