साउथ की फिल्म देखकर 4 बच्चों ने किया खौफनाक काम, लोग बोले- पता नहीं ये लड़के बड़ा होकर क्या करेंगे

12 साल का मासूम बच्चा पवन रोज की तरह 4 नवंबर की शाम को अपनी साइकिल लेकर घूमने निकला था। लेकिन जल्दी अमीर बनने के चक्कर में चार नाबालिग बच्चों ने एक बालिग दोस्त के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और आखिर में उसकी हत्या कर दी।

गंजबासौदा/विदिशा (मध्य प्रदेश). किसी भी क्राइम सीरियल या फिल्म का बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। वह इनको देखकर अपराध तक कर जाते हैं और हम उनको अनदेखा कर देते हैं। एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 4 नाबालिग बच्चों ने साउथ की एक फिल्म को देखकर एक बच्चे की हत्या कर दी।

साउथ की इस फिल्म को देखकर की हत्या
दरअसल, खौफनाक वारदात मध्य प्रदेश के विदशा जिले के गंजबासौदा शहर में मंगलवार को सामने आई है। जहां चार नाबलिग और एक बालिग बच्चों ने दक्षिण भारत की फिल्म डीजे देखकर एक 12 साल के बच्चे का पहले किडनैप किया था। उन्होंने इस मूवी को कई बार देखा था। इसके देखने के बाद ही उन्होंने सारी प्लानिंग की थी। फिर इसके जब वो बच्चा उनके चंगुल से भागने लगा तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। जिस की किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह यही बोले-इन बच्चों का अभी ये हाल है तो पता नहीं आगे चलकर ये क्या करेंगे।

Latest Videos

रोज की तरह साइकिल लेकर घूमने निकला था मासूम
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम पवन है, 12 साल थ और कक्षा 6 का छात्र था। उसके पिता केटरिंग कारोबारी नारायणसिंह कुशवाह हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को सुबह अपनी साइकिल लेकर घूमने निकला था। लेकिन वह जब शाम तक वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तालाश की। तो किसी ने बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ घूम रहा था।

बच्चों ने बताई वारदात की पूरी कहानी....
बच्चे के माता-पिता ने पुलिस के पास जाकर 4 नवंबर की शाम को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो वह  5 नवंबर को एक खेत में उसकी लाश पड़ी  हुई थी। जिसके गले में जख्म के गहरे निशान थे। काफी छानबीन करने के बाद पता चला की 19 साल के अजय चिड़ार ने अपने चार नाबालिग दोस्तों के साथ पवन का अपहरण किया था। चारों ने बताया कि हमने उसका अपहरण फिरौते के मकसद से किया था। इसलिए हम उसको सुनसान वाली जगह लेकर गए थे। लेकिन वह जब भागने लगा तो हमने उसको एक पत्थर दे मारा, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। हम चारों उसको इस हालत में देखकर डर गए थे। इसलिए उसकी हत्या कर दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन