साल के आखिरी दिन 4 लोगों की मिली ऐसी दर्दनाक मौत, कार के इंजन से जा चिपकी लाशें..

राहगीरों ने बताया कि हादसा बड़ा ही खतरनाक था। तेज रफ्तार में जा रही कार सामने से आ रहे  ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराकर कार मेन रोड से करीब 20 मीटर दूर उछल गई। हादसे में चालक और चारों युवक कार में दबे रहे गए

कटनी (मध्य प्रदेश). नए साल के जश्न में हर कोई 31st दिसंबर को यादगार बनाना चाहता है। लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी के दो परिवारों के लिए यह दिन इतना मनहूस साबित हुआ जिसे वह पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे। यहां एक कार और ट्रक के भीषण हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि चारों एक घंटे भी जीवित नहीं रहे।

कटनी के बड़े बिजनेसमैन के बेटे थे मृतक
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट कटनी के पीरबाबा-चाका बायपास पर गुरुवार दोपहर 2 बजे हुआ। जिसमें दो चचेरे भाई ऋषभ गुप्ता (24), कुश गुप्ता (18) और अपने दोस्त प्रियांक सुहाने (24) व ड्राइवर दशरथ यादव (30) की मौत हो गई। बता दें कि दोनों भाई शहर के उद्योगपति सुरेश गुप्ता के पौत्र थे।

Latest Videos

एक्सीडेंट के बाद कार 20 मीटर दूर उछल गई
राहगीरों ने बताया कि हादसा बड़ा ही खतरनाक था कि एस्सीडेंट के बाद चारों युवक कार के इंजन से चिपक गए। काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया। पुलिस ने बताया किया तेज रफ्तार में जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराकर कार मेन रोड से करीब 20 मीटर दूर उछल गई। हादसे में चालक और तीनों युवक कार में दबे रहे गए। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short