होली से एक दिन पहले 4 परिवार में छाया मातम, किसी के पिता तो किसी के पति की मौत..एक गलती पड़ गई भारी

Published : Mar 08, 2020, 06:54 PM IST
होली से एक दिन पहले 4 परिवार में छाया मातम, किसी के पिता तो किसी के पति की मौत..एक गलती पड़ गई भारी

सार

मध्यप्रदेश में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक एक्सीडेंट में चार लोगों की  मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

भोपाल, मध्यप्रदेश में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक एक्सीडेंट में चार लोगों की  मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की वजह से चार परिवार में होली खुशियां मातम में बदल गईं। किसी  के पति की तो इस घटना में किसी के पति की जान चली गई।

इस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
दरअसल, दर्दनाक हादसा राजधानी भोपाल से करीब 15 किलोमीटर दूर ईंटखेडी में रविवार के दिन हुआ। जानकारी के मुताबिक यहां तेज गति से जा रही एक जीप ने पहले एक्टिवा एवं बाद में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इन दुपहिया वाहनों पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट का पता लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल अपनी टीम के साथ पहंच गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस ने मौके पर पहंचकर शवों को बरामद कर लिया।
 

एक  एक्टिवा में सवार थे चार लोग 
पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल कहा- हादसे के वक्त एक्टिवा में चार लोग सवार थे, जबकि मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे। कौशल ने बताया कि मृतकों की पहचान बाबूलाल साहू (72), राशिद खान (28), मुन्नू शाह (30) एवं रमजान खान (35) के रूप में की गई है। ये चारों भोपाल के रहने वाले थे। वहीं जीप चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी