भोपाल में होगा कैप्टन Varun Singh का अंतिम संस्कार, वीर सपूत की अंतिम विदाई के लिए UP से रवाना हुए परिजन

भोपाल के जिला कलेक्टर  अविनाश लवानिया ने बताया मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहीद  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार के दिन भोपाल में होगा। गुरुवार को उनका पार्थिव देह सेना के विमान से यहां पहुंचेगा।

भोपल (मध्य प्रदेश). तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का बुधवार को निधन हो गया। वह पिछले 7 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, लेकिन डॉक्टर्स के काफी प्रयासों के बाद भी उन्होंने दम तोड दिया। इस जांबाज कैप्टन को राजधानी भोपाल में अंतिम विदाई दी जाएगी।

कल सेना के विमान से आएगी जबांज कैप्टन की पार्थिव देह
दरअसल, भोपाल के जिला कलेक्टर  अविनाश लवानिया ने बताया मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहीद  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार के दिन भोपाल में होगा। गुरुवार को उनका पार्थिव देह सेना के विमान से यहां पहुंचेगा। यूपी देवारिया में रहने वाले उनके परिजन भी भोपाल आने के लिए रवाना हो चुके हैं।

Latest Videos

जन्म यूपी के देवरिया में..भोपाल में रहते माता पिता 
बता दें कि वैसे तो कैप्टन वरुण सिंह का जन्म यूपी के देवरिया जिले के कन्हौली गांव में हुआ था। लेकिन उनके पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर्ड होने के बाद भोपाल में ही बस गए। वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। दीवाली पर ही उनका जांबाज बेटा आया हुआ था, जहां वह पूरी कॉलोनी वालों से मिलकर गए हुए थे। उनके पड़ोसी और लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वरुण भोपाल आए थे और 10 दिन तक यहीं रुके थे। 

तमिलनाडु में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे कैप्टन वरुण
वरुण ने चंडीगढ़ के चंडी मंदिर स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साल 2004 में उनका एनडीए में सिलेक्शन हो गया।  परिवार में पत्नी गीतांजलि और बेटा रिद्धिमन, बेटी आराध्या है।  साल 2007 से 2009 तक उनकी गोरखपुर में पोस्टिंग रही। वह जगुआर फाइटर प्लेन उड़ाते रहे हैं। गोरखपुर से उनका हैदराबाद तबादला हुआ था। इन दिनों तमिलनाडु के वेलिंगटन में तैनाती थी। यहीं पत्नी और बच्चे रहते हैं। वेलिंगटन स्थित डिफेंस एकेडमी के कार्यक्रम में सीडीएस रावत को हिस्सा लेना था, कैप्टन उनके साथ जा रहे थे। 

जानिए कितने जांबाज थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, 4 महीने पहले इसी तारीख को राष्ट्रपति ने दिया था शौर्य चक्र

Group Captain Varun Singh Death: भोपाल में रहते माता-पिता, तीनों सेनाओं से जुड़ा है परिवार, घर में दो बच्चे

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय