
भोपाल/वारणसी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। इसी बीच सीएम बुधवार को अलग ही रंग में दिखे गए। जहां उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भजन गाए। वह पूरी तरह से भगवान राम की भक्ती में लीन दिखे।
राम भक्ति में इस तरह लीन थे शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह बुधवार को वाराणसी के श्री संकटमोचक मंदिर में पहुंचे हुए थे। जहां मुख्यमंत्री एक साधु की तरह अपने तन पर भगवा कपड़ा ओढ़कर भजन गाते नजर आए। वह राम भक्ति में इस तरह लीन थे कि उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि जैसे वो मख्यमंत्री हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी सामने आया है।
सीएम ने कहा-यहां आने के बाद ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं...
राभ भक्ति के बाद सीएम शिवराज मीडिया के सामने भी आए। जहां उन्होंने कहा कि वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राममय होकर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान से प्रार्थना कि सबका मंगल हो। जय सियाराम! बाबा विश्वनाथ की ये नगरी आध्यत्मिक उर्जा का स्त्रोत है। यहां आने के बाद ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं।
रामलला की पूजा करेंगे 11 मुख्यमंत्री
बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद आज भाजपा शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।