दहेज की लालच में पत्थर दिल बना CISF जवान: शादी की पहली रात पत्नी को खिलाई गर्भ निरोधक गोलियां, कहा-25 लाख लाओ

Published : Jun 02, 2022, 04:02 PM IST
दहेज की लालच में पत्थर दिल बना CISF जवान: शादी की पहली रात पत्नी को खिलाई गर्भ निरोधक गोलियां, कहा-25 लाख लाओ

सार

पीड़िता ने बताया कि जब उसने आत्महत्या की कोशिश की तो पति ने वादा किया कि उसे कभी परेशान नहीं किया ताकि पुलिस केस से बच सके। लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गया। सास-ससुर भी काफी तंग करते थे। 

ग्वालियर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के  ग्वालियर (Gwalior) में CISF जवान ने शादी के बाद 25 लाख दहेज की मांग की। जब उसकी यह डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह पत्नी पर दबाव बनाने लगा। आए दिन उससे मारपीट करने लगा और फिर एक दिन उसे घर से भी निकाल दिया। पहले तो कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा लेकिन अब जब पत्नी को पता चला कि पति ने कोर्ट में तलाक का आवेदन डाल दिया है तो उसने महिला थाने में इसकी शिकायत की। फिलहाल पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

सास-ननद, पति देते थे ताने
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 15 जनवरी 2021 में हुई थी। पति CISF में जवान है। इस वक्त उसकी पोस्टिंग दिल्ली में है। शादी के वक्त ससुराल वालों की मांग के हिसाब से पिता ने 8 लाख कैश समेत 20 लाख रुपए खर्च कर खुशी-खुशी बेटी को विदा किया। लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो वहां अलग ही स्थिति थी। पति, सास और देवर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। बात-बात पर ताने मारते थे। पीड़िता ने बताया कि शुरू-शुरू में तो उसने सोचा कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन दिन पर दिन उनका व्यवहार खराब ही होता रहा। ताने मारपीट तक पहुंच गए। मायके से 25 लाख लाने का दबाव बनाया जा रहा था।

पहली रात से ही बात-बात पर प्रताड़ित करते
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पहली रात से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उस रात तो पति ने जबरदस्ती गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाईं। तब पति ने कहा कि वह मुझसे शादी नहीं करना चाहता था लेकिन जिस लड़की से वह 12 साल से प्यार कर रहा था, उसके कहने पर शादी की। कई बार मारपीट और तानों से तंग आकर एक दिन मैंने खुदकुशी की भी कोशिश की। मैंने फिनायल पी लिया कि अब जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन बदकिस्मती से मैं बच गई।

बहुत समझाया लेकिन नहीं माने
पीड़ित युवती ने बताया कि जब ससुराल वाले लाख समझाने के बावजूद नहीं माने तो आखिरकरा उसने पिता को सारी बात बताई। पिता बेटी के ससुराल वालों को समझाने उसके घर पहुंच गए। बहुत समझाया, कई रिश्तेदारों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। कुछ दिन तो वे शांत रहते लेकिन फिर मारपीट करने लगते। इसके बाद मुझे घर से निकाल दिया और अब तलाक की बात कह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें
बेटी की मायूसी को समझ नहीं सका पिता, फोन पर खूब समझाया, लेकिन कुछ घंटे बाद मिली मरने की खबर

दहेज में लोभी बने ऐसे पत्थर दिल: अपने ही 9 माह के बच्चे को जलाकर मार डाला, मंजर देख कांप गए लोग

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी