दहेज की लालच में पत्थर दिल बना CISF जवान: शादी की पहली रात पत्नी को खिलाई गर्भ निरोधक गोलियां, कहा-25 लाख लाओ

पीड़िता ने बताया कि जब उसने आत्महत्या की कोशिश की तो पति ने वादा किया कि उसे कभी परेशान नहीं किया ताकि पुलिस केस से बच सके। लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गया। सास-ससुर भी काफी तंग करते थे। 

ग्वालियर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के  ग्वालियर (Gwalior) में CISF जवान ने शादी के बाद 25 लाख दहेज की मांग की। जब उसकी यह डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह पत्नी पर दबाव बनाने लगा। आए दिन उससे मारपीट करने लगा और फिर एक दिन उसे घर से भी निकाल दिया। पहले तो कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा लेकिन अब जब पत्नी को पता चला कि पति ने कोर्ट में तलाक का आवेदन डाल दिया है तो उसने महिला थाने में इसकी शिकायत की। फिलहाल पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

सास-ननद, पति देते थे ताने
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 15 जनवरी 2021 में हुई थी। पति CISF में जवान है। इस वक्त उसकी पोस्टिंग दिल्ली में है। शादी के वक्त ससुराल वालों की मांग के हिसाब से पिता ने 8 लाख कैश समेत 20 लाख रुपए खर्च कर खुशी-खुशी बेटी को विदा किया। लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो वहां अलग ही स्थिति थी। पति, सास और देवर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। बात-बात पर ताने मारते थे। पीड़िता ने बताया कि शुरू-शुरू में तो उसने सोचा कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन दिन पर दिन उनका व्यवहार खराब ही होता रहा। ताने मारपीट तक पहुंच गए। मायके से 25 लाख लाने का दबाव बनाया जा रहा था।

Latest Videos

पहली रात से ही बात-बात पर प्रताड़ित करते
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पहली रात से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उस रात तो पति ने जबरदस्ती गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाईं। तब पति ने कहा कि वह मुझसे शादी नहीं करना चाहता था लेकिन जिस लड़की से वह 12 साल से प्यार कर रहा था, उसके कहने पर शादी की। कई बार मारपीट और तानों से तंग आकर एक दिन मैंने खुदकुशी की भी कोशिश की। मैंने फिनायल पी लिया कि अब जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन बदकिस्मती से मैं बच गई।

बहुत समझाया लेकिन नहीं माने
पीड़ित युवती ने बताया कि जब ससुराल वाले लाख समझाने के बावजूद नहीं माने तो आखिरकरा उसने पिता को सारी बात बताई। पिता बेटी के ससुराल वालों को समझाने उसके घर पहुंच गए। बहुत समझाया, कई रिश्तेदारों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। कुछ दिन तो वे शांत रहते लेकिन फिर मारपीट करने लगते। इसके बाद मुझे घर से निकाल दिया और अब तलाक की बात कह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें
बेटी की मायूसी को समझ नहीं सका पिता, फोन पर खूब समझाया, लेकिन कुछ घंटे बाद मिली मरने की खबर

दहेज में लोभी बने ऐसे पत्थर दिल: अपने ही 9 माह के बच्चे को जलाकर मार डाला, मंजर देख कांप गए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?