
भोपाल, मध्य प्रदेश. एक चोर को पीटना कई लोगों के लिए 'खतरा' साबित हुआ है। यह मामला ग्वालियर का है। कोरोना संक्रमण ने लोगों को अपनी आदतें बदलने पर विवश कर दिया है। लेकिन जाने-अनजाने गलतियां हो जाती हैं। इस चोर को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। लोगों ने उसे पीटा। यहां तक कि आते-जाते लोग भी उस पर हाथ साफ करके निकल आए। इस चोर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब पुलिस उसे पीटने वालों को टेस्ट के लिए ढूंढ रही है। वहीं, जिन्होंने चोर को पकड़ा था, उनके भी सैंपल लिए गए हैं।
पुलिस ने चोर के घरवालों के सैम्पल लिए
यह शख्स मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था। सोमवार को जब उसे अस्पताल ले जाते समय वो भाग गया। पुलिस उसके घर पहुंची। उसके पिता और पांच साल की बच्ची का सैंपल लिया। पुलिस के अनुसार, अवाड़पुरा से मोबाइल चोरी करके भाग रहे जावेद को लोगों ने पकड़ लिया था। गुस्से में लोगों ने उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद कंपू पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।
अब पीटने वालों को ढूंढ रही पुलिस..
पुलिस के अनुसार जावेद को जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां बेड खाली नहीं होने पर उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच वो रात एक बजे मौका पाकर भाग गया। अब पुलिस उसे पीटने वालों को सर्च कर रही है, ताकि उनका सैंपल लिया जा सके। वहीं, उसके संपर्क में आए पुलिसवालों के भी सैंपल लिए गए हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।