संदूक में पत्नी की लाश रखकर उस पर सोता रहा पति...बदबू को भी करता रहा सहन

Published : Jul 07, 2020, 09:29 AM ISTUpdated : Jul 07, 2020, 09:59 AM IST
संदूक में पत्नी की लाश रखकर उस पर सोता रहा पति...बदबू को भी करता रहा सहन

सार

मध्य प्रदेश के सागर में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की थी। हैरान करने वाली एक बात यह भी है कि आरोपी ने लाश को एक संदूक में रखकर पलंग के नीचे छुपा दिया। इसके बाद बिंदास पलंग पर रात गुजारता रहा। 2 दिन बाद शराब के नशे में किसी के सामने उसकी जुबान फिसल गई और इस तरह हत्याकांड का खुलासा हुआ।

भोपाल, मध्य प्रदेश. शराबी पति को पत्नी की टोकाटाकी पसंद नहीं थी। पत्नी जब उसे शराब पीने से रोकती, तो उसे यूं लगता...जैसे वो उसका बुरा चाहती हो। इस बात को लेकर दम्पती में अकसर झगड़ा होता था। 4 जुलाई की रात पति शराब पीकर घर आया, तो फिर झगड़ा हुआ। बौखलाहट में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को एक संदूक में रखकर उसे बिस्तर के नीचे सरकार दिया। इसके बाद पलंग पर दो दिन आराम से सोता रहा। लाश की बदबू भी वो सहन करता रहा। लेकिन शराब के नशे में किसी के सामने उसकी जुबान फिसल गई और हत्याकांड का खुलासा हो गया।


सबसे पहले महिला के मायके वालों को शक हुआ...
सागर में भोपाल रोड पर राघव गार्डन के पीछे शेरसिंह लड़िया रहता है। शराब के नशे में उसका आये-दिन 30 वर्षीय पत्नी भारती से झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी झगड़े से परेशान होकर मायके चली गई थी। शुक्रवार को पति ने उसे मनाकर बुला लिया था। दम्पती का 10 साल का बेटा है। वो राजीवनगर वार्ड में अपने नाना-नानी के पास रहता है। 

शनिवार रात शेरसिंह का शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने पत्नी का गला दबा दिया। आरोपी दो दिन लाश के साथ घर में बना रहा। लेकिन सोमवार को शराब के नशे में उसने किसी के सामने यह बात बता दी। उस शख्स ने इसके बारे में भारती के परिजनों को जानकारी दी। इस तरह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस जब घर पहुंची, तो बदबू फैली हुई थी। इससे पहले जब मायके वाले घर पहुंचे, तो आरोपी उन्हें बहानेबाजी से लौटाता रहा।

(संदूक का चित्र काल्पनिक है, इनसेट में आरोपी)

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : कामयाब इंजीनियर ने किया एक ऐसा 'महापाप', सब तबाह'...आखिर में मरना पड़ा
नए साल से पहले भोपाल में दौड़ी मेट्रो, जानिए रूट और स्टेशन की पूरी जानकारी