Gwalior News : ग्वालियर में 26 वर्षीय इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। वह 3 साल की बच्ची से रेप के पॉक्सो मामले में आरोपी था। परिवार का आरोप है कि पीड़ित पक्ष की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने जान दी।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक 26 वर्षीय इंजीनियर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरूआती जांच में आया है कि युवक पर 3 साल की बच्ची से रेप (पॉक्सो एक्ट) का केस दर्ज था। पीड़ित परिवार उसको पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए उसने दुखी होकर अपनी जान दे दी।

मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके का

दरअसल, यह मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके का है। जहां पुलिस ने शनिवार सुबह लव उर्फ लवजीत सिंह राणा नाम के इंजीनियर का शव बरामद किया। मृतक के परिवार ने बेटे की सुसाइड के पीछे कई चौंकान वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामले ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से जुडा हुआ है। पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

60 लाख रुपए डिमांड में टूट गया था

मृतक के परवारवालों का कहना है कि बेटे लव पर बच्ची की मां ने झूठा रेप का केस दर्ज कराया था। वह सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के उद्देशय से ऐसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं बच्ची के परिवार ने केस को राजीनामा करने के लिए 60 लाख रुपए की डिमांड की थी, हम 30 लाख रुपए दे भी चुके थे। लेकिन वह 30 लाख और मांग रहे थे, जब हमने देने से इंकार कर दिया तो वह धमकी देने लगे। इतना ही नहीं वह हमारे वकील को भी धमकाने लगे थे।

जॉब भी गई और घर भी छूटा..

  • मृतक के परिवार ने बताया कि रेप के झूठे केस की वजह से लव की नौकरी भी चली गई थी।जॉब और बदनाम की वजह से वह डिप्रेशन में आ गया था। इतना ही नहीं, वह डबरा से दूर ग्वालियर की पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी में अपने चाचा के यहां रहने लगा था। लेकिन बच्ची के परिवार लगातार उसको ब्लैकमेल और धमका रहे थे, जिसके चलते उसने शुक्रवार रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया।
  • बताया जाता है कि लव एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता था। अप्रैल 2025 में वह छुट्टी पर आया था। तभी डबरा में दोस्त आकाश से मिलने गया। वहां उसकी किरायेदार ने लव पर अपनी 2 साल 11 माह की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।