Jaya Pandey Suicide Case: लखनऊ के विजयीपुर में 25 वर्षीय ब्यूटीशियन जया पांडेय ने इंस्टा लाइव पर सुसाइड कर लिया। लाइव के दौरान प्रेम संबंध का जिक्र करने के बाद उसने फांसी लगा ली। इंस्टा अलर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची, दो मोबाइल बरामद कर जांच शुरू।
लखनऊ | विजयीपुर की उस शांत गली में कोई नहीं जानता था कि 25 साल की जया पांडेय अपने किराए के कमरे में जिंदगी और मौत के बीच अंतिम फैसले पर पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर मुस्कुराती दिखने वाली जया के भीतर आखिर क्या तूफान चल रहा था, किसी को पता नहीं था। लेकिन 11 दिसंबर की सुबह उसने अचानक इंस्टाग्राम लाइव पर आकर ऐसा कदम उठा लिया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
इंस्टाग्राम लाइव पर जया ने क्या कहा था
जया पांडेय, जो पेशे से ब्यूटीशियन थी, ने सुबह करीब 11 बजे इंस्टाग्राम लाइव शुरू किया। लाइव के दौरान उसने अपने प्रेम संबंध का जिक्र किया। उसकी आवाज में कंपकंपी थी, और शब्दों में टूटन। उसने साफ कहा कि वह अब जिंदगी से हार चुकी है और आत्महत्या करने जा रही है। लाइव देख रहे लोग हैरान रह गए। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि जया सच में ऐसा कदम उठा लेगी। और फिर कुछ ही मिनटों में वह लाइव वीडियो एक त्रासदी में बदल गया। जया ने फांसी लगा ली।
यह भी पढ़ें: “आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज
इंस्टाग्राम अलर्ट से जागा कंट्रोल रूम, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
इंस्टाग्राम की ओर से तुरंत लखनऊ कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजा गया। इंस्पेक्टर अमर सिंह और उनकी टीम तेजी से मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, जया की सांसें थम चुकी थीं।कमरे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लेकिन दोनों फोन लॉक होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। पुलिस का कहना है कि फोन अनलॉक होने के बाद ही असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।
प्रेम संबंध की आशंका, परिवार ने दी देर से प्रतिक्रिया
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार मामला प्रेम संबंध में तनाव का लगता है। फिलहाल जया के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि –
- जया मूल रूप से अंबेडकर नगर की रहने वाली थी
- परिवार को सूचना देने के बाद भी वे तुरंत लखनऊ आने के लिए तैयार नहीं थे
- काफी समझाने के बाद परिवार लखनऊ पहुंचा
- शव का पोस्टमार्टम कराया गया
पुलिस अब फोन डेटा और सोशल मीडिया गतिविधि खंगालेगी
जांच अधिकारी फोन अनलॉक होते ही जया की चैट्स, कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगालेंगे। फिलहाल पुलिस इस घटना को प्रेम संबंध से जुड़ा सुसाइड मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर एक साथ जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
